Homeदेश12 घंटे रोज की पढ़ाई से आए 97.6% अंक, 12वीं में अपराजित...

12 घंटे रोज की पढ़ाई से आए 97.6% अंक, 12वीं में अपराजित बनीं जमशेदपुर की टॉपर

-


 आकाश कुमार/जमशेदपुर.जमशेदपुर की बेटी अपराजिता कुमारी ने कक्षा 12वीं आर्ट्स में 97.6 परसेंट लाकर बनी जिला टॉपर. अपराजिता कुमारी ने लोकल 18 से कहा कि वह जमशेदपुर के बिस्टूपुर स्तिथ डीएवी पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्र है. उनकी सफलता का राज रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई का है. उन्हें इंग्लिश में 98 , हिस्ट्री 97 , जियोग्राफी 98 , इकोनॉमिक्स 95 और पॉलिटिकल साइंस में 100 मार्क्स मिले है.

अपराजिता ने 10वीं की पढ़ाई राजेंद्र विद्यालय से 98 परसेंट लाकर टॉप की थी. उसी समय उसने आर्ट्स ले कर पढ़ने की सोची और यूपीएससी क्रैक करके आईएएस बनने की ठान ली. क्योंकि उन्हें लोगो के बीच रहना काफी पसंद है. उनकी समस्यों का हल निकालना चाहती है.वहीं, स्कूल में वो डिबेट, क्विज और नेशनल पॉलिटिकल न्यूज में विशेष रुचि रखती है.

रोजाना 12 घंटी पढ़ाई करती थी अपराजिता
आगे चलकर वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ना चाहती है. क्योंकि, वह उनका ड्रीम कॉलेज है. पिता संजय कुमार आर्ट्स के सरकारी टीचर है. उन्होंने ही अपराजिता को पढ़ाया है. जिसके करण आज उन्हें इतने अवाल मार्क्स मिले है. वहीं, माता किरण सिंह एक हाउस वाइफ है. जिन्होंने अपराजिता की पढ़ाई मे किसी भी तरह का कमी नहीं छोड़ा है. वह घर में ही रहकर पढ़ाई की जिससे उनकी माता का काफी बड़ा सपोर्ट रहा है. हर एक क्वेश्चन और आंसर उनकी माता अपराजिता से पूछा करती थी और वो बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ आंसर लिखती थी.

Tags: Cbse exam, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts