नीरज कुमार/बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में युवा अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बने और अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें इसके लिए शासन लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में बेगूसराय यूको आरसेटी के द्वारा आत्मनिर्भर युवाओं को बनाने के लिए प्रत्येक साल अपनी कार्ययोजना तैयार करते रहती है. ताकि कोई भी जिले के बेरोजगार यहां से ट्रेनिंग लेकर हुनरमंद बनने के साथ लोगों को रोज़गार भी उपलब्ध करा सके.
बेगूसराय की आबादी तकरीबन 34 लाख के करीब है. ऐसे में आगामी वित्तीय साल 2024-25 में बेगूसराय के 1350 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूको आरसेटी की ओर से पहल शुरू की गई है. इसके जरिए प्रत्येक महीने तीन से चार प्रशिक्षण दिए जाएंगे.
1350 युवा होंगे हुनरमंद
बेगूसराय में संचालित यूको आरसेटी के निर्देशक सुजीत रजक ने लोकल 18 से बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 46 प्रशिक्षण के जरिए 1350 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ज्ञात हो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 33 प्रशिक्षण के जरिए 990 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया. अब इस नए वित्तीय वर्ष में हर महीने तीन से चार ट्रेनिंग दी जाएगी.
जून महीने में अभी पहले दौर का प्रशिक्षण में अकाउंटेंट बनने का ट्रेनिंग दिया जा रहा है. आगे अगरबत्ती निर्माण, डेयरी फार्मिंग, कृषि उद्यम का प्रशिक्षण, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, फास्टफूड आइटम बनाने की ट्रेनिंग देनी है. वहीं, जुलाई में नए प्रशिक्षण के तौर पर पहली बार बांस से बने प्रोडक्ट निर्माण शामिल रहेगा.
मैट्रिक फेल और इंटर पास के लिए अलग-अलग हैं श्रेणी
यूको आरसेटी की सहायक ममता ने बताया कि यहां प्रशिक्षण लेने के लिए आने वाले युवाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड या फिर आर्थिक जनगणना सूची, पासपोर्ट साइज दो फोटो और बैंक पासबुक होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो युवाओं को हिंदी पढ़ना लिखना आनी चाहिए. लेकिन अगर आप एक महीने के कोर्स के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो इंटर पास होना अनिवार्य है.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 23:51 IST