Homeदेश15 August Offers: स्वतंत्रता दिवस पर ठेकेदार ने दिया गजब का ऑफर,...

15 August Offers: स्वतंत्रता दिवस पर ठेकेदार ने दिया गजब का ऑफर, पति के साथ पत्नी भी हो जाएगी खुश!

-


शिमला. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब (Liquor Shops) के ठेके के संचालकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक रोचक ऑफर दिया है. ठेके के बाहर लगी तस्वीर वायरल हुई है और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में एक पोस्टर ठेके के बाहर लगाया गया है, जिसके चर्चे अब हो रहे हैं.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ठेका संचालक ने पोस्टर ठेके के बाहर लगाया है. पोस्ट में लिखा है कि डबल ब्लू ब्रैंड की बोतल खरीदने पर चायपत्ति फ्री दी जाएगी.पोस्टर के अनुसार, 750 एमएल की बोतल के साथ 250 ग्राम चाय पति मुफ्त दी जाएगी, बोतल की कीमत 500 रुपये है. इसी तरह, 260 रुपये की 375 एमएल बोतल के साथ 100 ग्राम चाय पत्ति दी जा रही है. वहीं,  180 एमएम की बोतल के साथ 35 ग्राम चायपत्ति का ऑफर दिया गया है. इसके साथ संचालकों ने अपने फोन नंबर भी जारी किए हैं और कहा कि यदि ठेकेदार स्कीम देने से इंकार करे तो वह उनके फोन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

डबल ब्लू ब्रैंड की बोतल खरीदने पर चायपत्ति फ्री दी जाएगी.

Manali Girl Death: : होटल ब्लैक मैजिक में क्या करने गई थी 22 साल की प्रिसिलिया? कैसे हुई उसकी मौत, मनाली पुलिस क्या छुपा रही है?

वहीं, पोस्टर में ही लिखा गया है कि 11 बोतलें लेने पर एक बोतल मुफ्त में दी जाएगी. वहीं, डबल ब्लू बोतल की ऐसे कीमत 700 रुपये है लेकिन, 15 अगस्त के चलते यह 500 रुपये में दी जा रही है.

Shimla Flood: 9 दिन बाद मां मिली थी, अब 13 दिन बाद बेटा, कल्पना के बाद अब आदविक की तलाश खत्म

सोशल मीडिया पर चर्चा

सोशल मीडिया पर  लगातार फोटो शेयर की जा रही है. लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस ऑफर से पति के साथ साथ पत्नी भी खुश हो जाएंगी. वहीं, एक अन्य यूजर ने बताया कि शहर में एक ठेके के बाहर तो बोतल खरीदने के साथ नमकीन देने का भी ऑफर लगा था. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि असली स्वतंत्रता दिवस तो ये लोग मना रहे हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.

Tags: 15 August, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Illicit liquor business, Independence day, Liquor business, Liquor Mafia



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts