शिखा श्रेया/ रांची: रक्षाबंधन आने में कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में अगर आप अपनी बहन को कुछ विशेष गिफ्ट देना चाहते हैं. लेकिन, बजट थोड़ा टाइट है तो टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है. आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित एक ऐसे शॉप के बारे में बताने वाले हैं. जो की होलसेल में डील करते हैं. यहां मात्र 150 रुपए में एक से बढ़कर एक कुर्ती आपको देखने को मिल जाएगी.
यह शॉप स्थित है. रांची के महावीर चौक के समीप जिसका नाम कंचन साड़ी ट्रेडर्स है. दुकान संचालक अमित बताते हैं कि हमारे पास पूरी रांची में सबसे सस्ते कपड़े मिलते हैं. इसके पीछे कारण है. हमारा खुद का फैक्ट्री है. हम खुद कुर्ती से लेकर सलवार सूट सब कुछ सिलते हैं. हम सीधे कस्टमर को बेचते हैं.
150 रुपये से कुर्ती
यहां पर मात्र 150 रुपए में आपको डेली यूज के लिए जबरदस्त वैरायटी देखने को मिलेगी. जिसमें ऑर्गेनसा, कॉटन व सिल्क हर तरह के फैब्रिक उपलब्ध है. इसके अलावा 250 से 350 रुपये के रेंज में तो आपको पार्टी वियर मिल जाएगा. खासकर मलमल के फैब्रिक में. इसके साथ ही, यहां पर आपको 4 एक्सएल तक के साइज में कपड़े मिल जाएंगे.
हर दिन 20-30 पीस कुर्ती के बिक्री
अमित बताते है कि हमारे पास से जो सामान ले जाते हैं. हम उसकी गारंटी देते हैं. अगर 150 रुपये की भी कुर्ती 1 साल के अंदर फट जाती है. हम आपकी कुर्ती को रिप्लेस कर देंगे. हम खुद अपने कारखाने में बनाते हैं. फिनिशिंग का पूरा ख्याल रखते हैं. ऐसे में हम किसी और पर भी ब्लेम नहीं कर सकते. सिर्फ क्वालिटी है इसीलिए हर दिन 20-30 पीस कुर्ती के बिक्री होती है.
कैसे पहुंचे यहां
यहां पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले अप्पर बाजार का महावीर चौक पहुंचना है. महावीर चौक के बगल रातू रोड जाने वाली एक गली है. वहां से करीबन 500 मीटर आगे जाएगा,तो आपको रोड पर ही कंचन साड़ी ट्रेडर्स का बैनर दिख जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 9334431672 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:15 IST