Homeदेश16-50 का फर्क... उमर के मोदी प्रेम से भड़क गईं महबूबा मुफ्ती,...

16-50 का फर्क… उमर के मोदी प्रेम से भड़क गईं महबूबा मुफ्ती, अटल को किया याद

-



Last Updated:

Mehbooba Mufti: महबूबा मुफ्ती ने जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर जोरदार अटैक किया है. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने को एक तरह से जायज बता दिया है.

श्रीनगर. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर जोरदार हमला बोला है. महबूबा ने कहा कि एक अदूरदर्शी राजनीतिज्ञ और एक सच्चे राजनेता के बीच अंतर होता है. 2003 में तत्कालीन भाजपा प्रधानमंत्री वाजपेयी ने श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान मुफ़्ती साहब के शांति और सम्मान के नजरिये में बहुत भरोसा दिखाया, भले ही पीडीपी के पास केवल 16 विधायक थे. आज हमारे सीएम ने 50 विधायकों के बावजूद अगस्त 2019 में दिल्ली की एकतरफा कार्रवाई को जायज बताने और सामान्य बनाने के लिए सब कुछ किया, जिसने जम्मू-कश्मीर को उसके विशेष दर्जे से वंचित कर दिया.

श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ने वाली ऑल वेदर जेड मोड़ टनल के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिशों की वजह बॉर्डर पर अमन आया है. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के साथ ही उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी से राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनका दिल कह रहा है कि नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल कराएंगे. उमर अब्दुल्ला का ये कहना महबूबा मुफ्ती को कतई रास नहीं आया. इसके बाद उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर खुलकर हमला बोला है.

दूसरे दलों ने भी उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला
वहीं उमर अब्दुल्ला के इस बयान को देखकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल दूसरे दलों ने भी उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला है. मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दूबे का कहना है कि ‘जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बयान दिया था कि इंडिया अलायंस को बंद कर देना चाहिए. उमर अब्दुल्ला चुनाव से पहले पीएम मोदी की आलोचना करते थे और आज वह पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं.’

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस पर ट्रिपल अटैक का खतरा, पटना-मुंबई-श्रीनगर में चल रही तैयारी

उमर अब्दुल्ला बीजेपी की बी टीम
दूबे ने आगे कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को अपने पिता से कुछ सीखना चाहिए. जम्मू-कश्मीर सरकार में गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि क्या वह जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के पीएम मोदी की तारीफ करने वाले बयान से सहमत है. उमर अब्दुल्ला और बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे लोग अपने फायदे की बात आने पर इंडिया अलायंस के खिलाफ बोलते हैं.’

homenation

16-50 का फर्क… उमर के मोदी प्रेम से भड़क गईं महबूबा मुफ्ती, अटल को किया याद



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts