Homeदेश19 एयरपोर्ट को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, लिस्‍ट में भोपाल-पटना भी...

19 एयरपोर्ट को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, लिस्‍ट में भोपाल-पटना भी शामिल

-


Airport News: देश के करीब 19 एयरपोर्ट को लेकर चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं. यहां जिन 19 एयरपोर्ट की बात हो रही है, उसमें उत्‍तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्‍ट्र, बिहार, मणिपुर, मध्‍य प्रदेश, जम्‍मू और कश्‍मीर के कुछ एयरपोर्ट शामिल हैं. दरअसल, देश के 19 ऐसे एयरपोर्ट, जिनका पैसेंजर के इंतजार में महीना बीत गया, लेकिन उनके पास एक भी पैसेंजर नहीं पहुंचा.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 19 एयरपोर्ट की इस लिस्‍ट में भोपाल और पटना जैसे एयरपोर्ट का भी नाम शामिल है. दरअसल, मौजूदा समय में देश के करीब 52 एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला हुआ है. इन 52 एयरपोर्ट में 15 एयरपोर्ट ऐसे हैं, जिनके पास सिर्फ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा ही है.

इन एयरपोर्ट्स से न ही कोई इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ती है और न ही कोई इंटरनेशनल पैसेंजर पहुंचता है. इतना ही नहीं, यहां कुछ एयरपोर्ट तो ऐसे भी हैं, जहां पर डोमेस्टिक पैसेंजर के लाले भी पड़े हुए हैं. लंबे समय से यहां पर एयरपोर्ट के नाम पर सिर्फ इमारत ही खड़ी हुईं है.

इन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नहीं उड़ीं एक भी फ्लाइट
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल 15 एयरपोर्ट्स ऐसे हैं, जहां से सितंबर के महीने में एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है. इन एयरपोर्ट्स में इंफाल, कुशीनगर, पोर्ट ब्‍लेयर, राजकोट, तिरुपति, शिरडी, अगरतला, औरंगाबाद, गया, बड़ोदरा, भावनगर और जाम नगर का नाम शामिल है. इसके अलावा, श्रीनगर, पटना और भोपाल एयरपोर्ट से भी एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है.

इन पांच घरेलू एयरपोर्ट से भी नहीं उड़ी फ्लाइट्स
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, देश के पांच ऐसे डोमेस्टिक एयरपोर्ट ऐसे हैं, जहां से सितंबर के महीने में एक भी डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है. इन एयरपोर्ट्स में पॉक्‍योंग (सिक्किम), रुपसी (असम), सोलापुर (महाराष्‍ट्र) और हिसार (हरियाणा) का नाम शामिल है. इसके अलावा, कुशीनगर एक ऐसा एयरपोर्ट है, जिसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन यहां से न ही एक भी इंटरनेशनल और न ही डोमेस्टिक फ्लाइट ने उड़ान भरी है.

Tags: Airport Diaries, Bhopal news, Bihar News, Mp news, Patna airport, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts