शिमला. शिमला के MLA क्रॉसिंग में हुए भूस्खलन से प्रभावित सड़क जल्द ही बहाल हो सकती है. लोक निर्माण विभाग बहुत तेज़ी से इसकी बहाली के लिए कार्य कर रहा है. शिमला शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर करीब एक सप्ताह पहले भूस्खलन की घटना देखने को मिली थी. इस दौरान 36 घंटे के छोटे से अंतराल में 2 बार एक ही स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ था. सड़क को वैज्ञानिक तरीके से बहाल करने की बात कही गई थी. अब संभावना है कि 2 दिनों के भीतर सड़क को बहाल किया जा सकता है. जल्द ही इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो पाएगी.
लोक निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल ने Local 18 से फोन पर बातचीत में बताया कि मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि 2 दिनों में मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला, कब हुआ भूस्खलन
शिमला के MLA क्रॉसिंग में 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भूस्खलन की घटना हुई, जिसमें 2 सड़कें ध्वस्त हो गई. इस दौरान बस का इंतजार कर रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी भी व्यक्ति को कोई चोट आई.
लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि एक से दो दिनों में मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा. लेकिन, 20 अगस्त की शाम करीब 10 बजे एक बार फिर इसी स्थान पर भारी भूस्खलन देखने को मिला. इस दौरान दोनों सड़कों पर बने रेनशेल्टर भी ध्वस्त हो गए. करीब 10 से 12 पेड़ दो बार हुए भूस्खलन का शिकार हुए थे.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 12:28 IST