Homeदेश2 लड़कियों के साथ होटल के अलग-अलग कमरों में थे दो लड़के,...

2 लड़कियों के साथ होटल के अलग-अलग कमरों में थे दो लड़के, पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, अंदर का नजारा देख छूटे पसीने

-


Last Updated:

Chapra Latest News: दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि छपरा के एक होटल में गलत काम किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस कि टीम डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस की रेड पड़ते ही होटल में हड़कंप मचा…और पढ़ें

पुलिस के अनुसार होटल के अंदर कई दिनों से गलत काम चल रहा था

छपरा. बिहार के छपरा जिले में एक होटल में रेड के दौरान पुलिस को हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि छपरा के एक होटल में गलत काम किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस कि टीम डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस की रेड पड़ते ही होटल में हड़कंप मचा गया. इस दौरान पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवाजी टोला चौक के पास स्थित भोजन करने वाले होटल के अंदर से दो युवकों को दो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है.

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने यह करवाई की है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से होटल के अंदर गलत काम की सूचना मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने आज डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की और कई आपत्तीजनक सामान के साथ लड़के लड़कियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई जिनसे पूछताछ जारी है. एसपी ने होटल को सील करने का निर्देश दे दिया है.

कमरे से मिले कई कंडोम 

पुलिस के अनुसार होटल के अंदर कई दिनों से गलत काम चल रहा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी जाती थी लेकिन कई बार वेरिफिकेशन में पता नहीं चला लेकिन आज जब पुलिस ने होटल के ऊपर स्थित आवासीय कमरों को चेक किया तो वहां की कहानी कुछ और ही नजर आई होटल के कमरे से 12 इस्तेमाल किए गए कंडोम बरामद किए गए जिसे आज ही इस्तेमाल किया गया था इससे पुलिस को अंदाजा है कि घंटे के हिसाब से कमरे को लगाया जाता था.

होटल को किया गया सील

मुफस्सिल थाना पुलिस ने फिलहाल होटल को सील कर दिया है वहीं गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. दोनों युवक तेलपा और गरखा के रहने वाले बताई जा रहे हैं जो अपने गर्लफ्रेंड के साथ होटल में आए थे और मौज मस्ती कर रहे थे तभी पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया हालांकि होटल के कर्मचारी और मैनेजर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

homebihar

2 युवतियों के साथ होटल में थे दो युवक, पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, नजारा देख…



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts