चंडीगढ़ः चंडीगढ़ वालों के लिए बड़ी खबर है. यहां आज और कल ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ऐसे में कई रास्ते बंद रहेंगे, आने जाने वालों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दरअसल, चंडीगढ़ में 2 और 3 दिसंबर को वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा. यहां 3 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दौरे पर आएंगे. इसके मद्देनजर तमाम इंतजाम किए गए हैं. दौरे के दौरान कौन-सी सड़कें बंद और कौन सा रास्ते चालू रहेंगे. यहां आपको सारी डिटेल मिलेगी.
2 दिसंबर को एयरपोर्ट लाइट पॉइंट, हल्लो माजरा लाइट पॉइंट, पोल्ट्री फॉर्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट पॉइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) पर दक्षिण मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा. वीवीआईपी की आवाजाही के दौरान सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21 चौक), ए.पी. चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) पर ट्रैफिक बाधित रहेगा.
यह भी पढ़ेंः फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी! माथा टेकने के लिए गुरुद्वारे पहुंचा था शख्स, सिख समाज ने की कार्रवाई की मांग
इसके अलावा 3 दिसंबर को दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हल्लो माजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट प्वाइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) पर यातायात डायवर्ट/प्रतिबंधित रहेगा. सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21 चौक), ए.पी. चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) पर यातायात डायवर्ट/प्रतिबंधित रहेगा. वीवीआईपी की आवाजाही के दौरान सेक्टर 4/5-8/9 चौक, न्यू बैरिकेड चौक (सेक्टर 3/4-9/10), सेक्टर 2/3-10/11 चौक और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट पर विज्ञान पथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन की अपील है कि लोग सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक इन सड़कों पर जाने से बचें.
इसके अलावा, वीवीआईपी के दौरे के मद्देनजर कुछ सड़क खंडों पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित/डायवर्ट की जा सकती है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी चंडीगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. जहां वह एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान तमाम इंतजाम किए गए हैं. शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Traffic Alert
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 11:51 IST