पलामू: किसान अपने प्रयोग से लाखो रुपए कमा रहे है. जिसके लिए किसान तकनीक के साथ बुद्धि का इस्तेमाल कर रहे है. अगर आप भी अपनी आय को बढ़ाना चाहते है. इस फल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है. झारखंड के पलामू जिले में केले की खेती के लिए अपनी आय को दसगुना से सौ गुना तक कर सकते है.
किसान धान गेंहू से हटकर फलदार वृक्षों की खेती करें तो अच्छी आमदनी हो सकती है. इसके लिए किसान केले की खेती कर सकते है. बाजार में केले की मांग सालों भर होती है. वहीं झारखंड राज्य केले के प्रोडक्शन में पहले पायदान पर है. यहां का जलवायु और मिट्टी इसके अनुकूल है.
इस प्रभेद का करें चयन
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक दिलीप पांडेय ने लोकल18 से कहा कि पलामू में किसान केले की खेती कर रहे है. किसान इसकी खेती करना चाहते है तो केले के खास प्रभेद का चयन कर सकते है. यहां के जलवायु के अनुकूल केले का जी-9 प्रभेद सबसे बेहतर है. जो एक साल होते हीं फलन देने लगता है. इसके अलावा किसान के पास बसराई, रोवेस्टा, बत्तीसा, न्याली और पूवन जैसी किस्म मिल सकते है.
लागत का अनुमान
केले की खेती करने के लिए किसान बिरसा कृषि विश्विद्यालय में तैयार टिशू कल्चर पौधे का इस्तेमाल कर सकते है. जिसके एक पौधे की कीमत 20 से 30 रुपए तक होती है.जिसे एक एकड़ में 10,000 पौधे लगा सकते है.जिसकी लागत लगभग 2,00,000 रुपए होगी. जैविक खाद और सिंचाई की लागत प्रति वर्ष लगभग 5,000 रुपए तक हो सकती है. पौधों की देखभाल, कीटनाशक, के लिए ब्लूकॉपर और भेभिस्टीन का छिड़काव कर सकते है. मजदूरी पर प्रति वर्ष लगभग 5,000 रुपए तक का खर्च आ सकता है. कुल मिलाकर एक एकड़ में केले की खेती करने में लगभग 2,00,000 से 2,50,000 रुपए तक खर्च होगी.
कितना होगा फायदा
अगर किसान केले की खेती करते है तो पहले वर्ष से हीं फल मिलना शुरू हो जाएगा. एक एकड़ में लगे केले के फसल से पहले वर्ष में किसान 200,000 किलोग्राम तक केला प्राप्त कर सकते है. जिससे एक सीजन में किसान 60 लाख रुपए तक मुनाफा कमा सकते है. वहीं दूसरे वर्ष से केले के उत्पादन में चार गुना बढ़ोतरी होती है. जिसे अच्छे से देखभाल किया जाए तो पांच से छः साल तक किसान लाखों रुपए कमा सकते है.
घर बैठे व्यापार कैसे करें
केले के विभिन्न प्रकार के उत्पादन जैसे चिप्स, कैंडी, जेम्स, आदि बनकर स्थानीय स्तर और ऑनलाइन मार्केट में आसानी से बेचा जा सकता है. जिसकी लागत कम और मुनाफा ज्यादा मिलेगा.
ऑनलाइन बिक्री
आप अपने उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म्स जैसे Amazon, Flipkart, या अपने खुद के ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से बेच सकते हैं. यह आपको अधिक ग्राहकों तक पहुंचने और उच्च मुनाफा कमाने में मदद करेगा. दूसरी ओर स्थानीय मंडियों, रिटेलर्स, और होलसेलर्स के साथ संपर्क कर अपने उत्पादों को बेच सकते हैं. इससे परिवहन लागत भी कम होगी और लाभ अधिक होगा.
क्या है विशेषज्ञ की राय
कृषि विशेषज्ञ डॉ० दिलीप पांडे ने कहा कि केले की खेती के लिए सबसे बेहतर प्रभेद जी 9 है. इसकी सबसे खासियत है की खाने में मीठा होता है. ये फल जल्दी पक जाता है. एक बार किसान टिशू कल्चर पौधे का इस्तेमाल कर लें तो खेत में पौधा अपने आप तैयार होने लगता है. शुरुआत में कम जमीन में भी किसान इसकी खेती कर सकते है. इसकी खेती से किसान पांच साल तक 10 गुना से 100 गुना तक मुनाफा कमा सकते है. सही देखभाल और प्रसंस्करण तकनीकों के साथ, किसान न केवल अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि उत्पादों को प्रसंस्करण किसान के लिए लाभकारी व्यवसाय बन सकता है.
Tags: Agriculture, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:45 IST