कोडरमा: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा जिंदगी में सफलता हासिल करें. कोडरमा की स्निग्धा मृदुभाषिणी ने अपने माता-पिता के इस सपने को साकार किया है. स्निग्धा के पिता एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं और अब स्निग्धा ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
शहर के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप रहने वाले रविंद्र सिंह और रंजू देवी की पुत्री स्निग्धा ने लोकल 18 से विशेष बातचीत में बताया कि बचपन से ही उन्हें प्रोफेसर बनने का जुनून था. उच्च शिक्षा के लिए जब उन्होंने कॉलेज में नामांकन लिया तो कॉलेज के प्रोफेसर से इस क्षेत्र में करियर बनाने में उन्हें बेहतर मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ. इसकी वजह से उन्होंने मात्र 24 साल की उम्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई कर माता-पिता एवं गुरुजनों को गौरवान्वित किया है.
सरकारी स्कूल से हुई शिक्षा
स्निग्धा ने बताया कि उनकी पूरी शिक्षा सरकारी स्कूलों से हुई है. सीडी बालिका उच्च विद्यालय से दसवीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इंटर (कॉमर्स) से लेकर पीजी तक की पढ़ाई जेजे कॉलेज, कोडरमा से पूरी की. उन्होंने यह भी बताया कि 2023 में वह अपने कॉलेज की पीजी टॉपर रही हैं.
पहली बार में नहीं मिली सफलता
पीजी में दाखिला लेने के बाद उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. 2023 में पहली बार जब उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा दी, तो सफलता नहीं मिली. लेकिन असफलता के कारणों पर ध्यान देते हुए, उन्होंने दोबारा से बेहतर रणनीति के साथ तैयारी की और दूसरे प्रयास में शानदार सफलता पाई.
कैसे करें तैयारी, जिससे मिलेगी सफलता
स्निग्धा ने बताया कि उन्होंने कॉलेज के प्रोफेसरों के मार्गदर्शन के अलावा किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. यूजीसी नेट की तैयारी उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस सेट्स के जरिए की. इनसे उन्हें अपनी कमजोरियों पर काम करने का मौका मिला और यूजीसी नेट परीक्षा में इसका फायदा मिला.
नेट की तैयारी करने वाले के लिए सलाह
उन्होंने 97.33 परसेंटाइल हासिल करके सफलता प्राप्त की है. अब वह पीएचडी भी करेंगी. उन्होंने यूजीसी नेट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सलाह दी है कि अगर पूरे सिलेबस को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से पढ़ाई की जाए और हर दिन कम से कम दो सेट की प्रैक्टिस की जाए, तो सफलता आसानी से मिल सकती है.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Special Project, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 13:11 IST