Homeदेश28 जनवरी को दैत्य गुरु इस उच्च राशि में करेंगे प्रवेश, इन...

28 जनवरी को दैत्य गुरु इस उच्च राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशि के जातकों की चमकने वाली है किस्मत

-


Last Updated:

Venus Transit: अपने मित्र राशि को छोड़कर शुक्र राशि दूसरे राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस बार एक ही राशि में चार महीने से अधिक समय तक गोचर करेंगे. वहीं गुप्त नवरात्र 9 दिन के बजाय 8 दिन के ही रहेंगे. गुप्त नवरात्र में…और पढ़ें

X

 इस साल गुप्त नवरात्र 30 जनवरी से प्रारंभ होंगे और 6 फरवरी को समाप्त होंगे. 

जयपुर. शुक्र ग्रह अपनी मित्र राशि कुंभ को छोड़कर अब दूसरी राशि में प्रवेश करने वाले हैं. दैत्य गुरु शुक्र 28 जनवरी को उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे. मीन राशि में वे 31 मई तक रहेंगे. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि आमतौर पर शुक्र ग्रह एक राशि में केवल एक महीने तक रहते हैं, लेकिन इस बार वे 4 महीने और 3 दिन तक एक ही राशि में गोचर करेंगे.

धर्म विशेषज्ञ ने बताया कि मीन राशि में शुक्र ग्रह उल्टे चलते हुए 21 मार्च को अस्त होंगे. इसके बाद वे वापस 25 को मीन राशि में ही उदय हो जाएंगे और 13 अप्रैल को मीन राशि में ही मार्गी हो जाएंगे. इस वजह से इतने लंबे समय तक शुक्र मीन राशि में रहेंगे. ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र का मीन में प्रवेश आम जनता में सुख समृद्धि, सुविधा, आमोद-प्रमोद देने वाला होगा.

इन राशियों के लिए फलदायी होंगे शुक्र

धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि मीन राशि में शुक्र ग्रह के द्वारा गोचर करने से फिल्मी दुनिया, कलाकारों, सौंदर्य प्रसाधन, लेखकों, ज्वैलरी से जुड़े कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. 28 जनवरी से अगले 124 दिन तक शुक्र सांसारिक सुख आदि अपने कारक विषयों में मेष, कन्या, धनु मकर व कुंभ राशि के जातकों को अत्यंत फल प्रदान करेंगे. शेष राशि के जातकों के लिए सामान्य फलदायी रहेंगे.

30 जनवरी से प्रारंभ होगा गुप्त नवरात्र

धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि इस साल गुप्त नवरात्र 30 जनवरी से प्रारंभ होंगे और 6 फरवरी को समाप्त होंगे. इस बार सबसे खास बात ये है कि गुप्त नवरात्र 9 दिन की बजाय 8 दिन के ही रहेंगे. इसके पीछे कारण है कि गुप्त नवरात्र में पंचमी तिथि का क्षय होने से नवरात्र का एक दिन कम हो गया है. वैसे तो माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 6 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगी, लेकिन उदयात तिथि में अगले दिन 30 जनवरी को ही नवरात्र प्रारंभ माना जाएगा. नवरात्रा के दौरान विशेष योग-संयोग भी रहेंगे.

homedharm

28 जनवरी को दैत्य गुरु मीन राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा लाभ

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts