झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. जो छात्र सत्र 2022-23 तक 3 साल में बीएड पूरा करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें अब अपनी डिग्री पूरी करने का मौका मिलने वाला है. शिक्षा सत्र 2022-23 तक 3 वर्ष में बीएड पूरा करने से वंचित छात्र-छात्राएं अब 5 हजार रुपए फाइन देकर डिग्री पूरी कर सकेंगे. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने हाल ही में परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया है.
कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. परीक्षा समिति में यह प्रस्ताव रखा गया था कि काफी छात्र 3 वर्ष के समय में बीएड पूरा नहीं कर पाए हैं. हालांकि नियम के अनुसार छात्रों को इससे ज्यादा समय नहीं दिया जा सकता है. छात्रों को एक मौका देने से उनका फायदा हो सकता है. सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया की सत्र 2022 -23 तक जिनकी बीएड पूरा नहीं हुआ है, उन्हें अंतिम मौका दिया जाएगा. इसके लिए छात्रों को 5 हजार रुपए का फाइन चुकाना होगा.
छात्रहित में लिया गया फैसला
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने लोकल 18 को बताया कि छात्रहित को ध्याने में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. 5 हजार रुपए के अर्थदंड के साथ शुक्रवार तक और उसके बाद 5500 रुपए के अर्थदंड के साथ आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. यह अंतिम मौका है. इसके बाद अवसर मिलना बहुत कठिन है.
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 19:51 IST