गया. बिहार के गया स्थित बोध गया में पर्यटन सीजन के बाद बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार बौद्ध महोत्सव 31 जनवरी से प्रारंभ होगी, जो 2 फरवरी तक चलेगी. तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव को लेकर गया जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा कार्य समिति का गठन किया गया है. सभी कार्य समिति को उनके दायित्व सौंपी गई है. बौद्ध महोत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. साथ ही व्यंजन मेला एवं ग्राम श्री मेला का भी आयोजन रहेगा. बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोगो द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा, जिसमें वो हैंडमेड वस्तुओं को प्रदर्शित करेंगे.
बौद्ध महोत्सव में 6 देश के आर्टिस्ट देंगे प्रस्तुति
बौद्ध महोत्सव में देश-विदेश के विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी. इस वर्ष 6 देशों के इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी बौद्ध महोत्सव के अवसर पर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा लोकल कलाकार पर विशेष जोर दिया गया है तथा उनकी भी प्रस्तुति दी जाएगी. बौद्ध महोत्सव के तीनों दिन अलग-अलग कुल 6 देश जिसमें वियतनाम ग्रुप, भूटान ग्रुप, कंबोडिया ग्रुप, थाईलैंड ग्रुप, श्रीलंका ग्रुप, जापान ग्रुप द्वारा प्रस्तुति की जाएगी. इस वर्ष बौद्ध महोत्सव के अवसर पर 70 की संख्या में विभागीय स्टॉल भी लगाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा गया जिले में किए गए बड़े-बड़े योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे.
अतिरिक्त बसों का किया जाएगा संचालन
बौद्ध महोत्सव में अधिक से अधिक पर्यटक और दर्शक पहुंचे, इसके लिए पहली बार गया जिला पदाधिकारी के पहल से विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसमें नोड वन से महाबोधि मंदिर के समीप तक पर्याप्त ई-रिक्शा रखा जा रहा है, ताकि वैसे व्यक्ति जो बौद्ध महोत्सव कालचक्र मैदान में आकर कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा गया से बोधगया के लिए पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त बस का परिचालन बौद्ध महोत्सव के अवसर पर प्रारंभ की जा रही है, ताकि आम आदमी गया से भी आकर बौद्ध महोत्सव का आनंद ले सकें.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 12:34 IST