Homeदेश5 लाख एप्लीकेंट के लिए गुड न्यूज,फिर से दे सकेंगे यूपी पुलिस...

5 लाख एप्लीकेंट के लिए गुड न्यूज,फिर से दे सकेंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

-


UP Police Constable Recruitment Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हुए 5 लाख उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि यह परीक्षा फिर से आयोजित की जा रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने परीक्षा की नई डेटशीट भी जारी कर दी है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले आयोजित हुई परीक्षा में 48.17 लाख उम्मीदवारों में से केवल 43 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे और बाकी 5.03 लाख उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा छोड़ने का विकल्प चुना था.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की है. जारी नई डेटशीट के अनुसार परीक्षा दो शिफ्टों सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. परीक्षा में शामिल होने की योजना बनाने वाले उम्मीदवारों को अपनी निर्धारित शिफ्ट से कम से कम एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

यूपी पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कब होगा जारी?
UPPRPB द्वारा 23 अगस्त को निर्धारित परीक्षा तिथि से दो सप्ताह पहले जारी किए जाने की उम्मीद है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सेंटर में एंट्री के लिए यह डॉक्यूमेंट्स आवश्यक है. इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यूपी पुलिस में भरे जाने वाले पद
यूपी पुलिस कांस्टेबल के इस भर्ती के जरिए कुल 60244 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे कैटेगरी वाइज वैकेंसी देख सकते हैं.
सामान्य- 24102 पद
ईडब्ल्यूएस- 6024 पद
ओबीसी- 16264 पद
एससी- 12650 पद
एसटी- 1204 पद
कुल- 60244 पद

ये भी पढ़ें…
नीट पीजी परीक्षा होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, पढ़े यहां तमाम डिटेल
जेईई में 29वीं रैंक, IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट, चौथे प्रयास में क्रैक किया UPSC, फिर ऐसे IRS से बनें IAS Officer

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, UP police, UP Police Exam



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts