मुंगेर : जिले से बाढ़ का पानी धीरे धीरे निकलना शुरू हो गया है. लगभग 15 दिन तक फसल पानी में डूबी रहने से खेती बर्बाद हो जाने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसान भाई इस नुकसान से उबरने के लिए क़ृषि एक्सपर्ट की बात मानकर अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. फूल गोभी और बंधा गोभी की केती करने से फायदा होगा.
बाढ़ के प्रकोप से किसानों को नुकसान से उबरने के लिए सब्जी की खेती करनी होगी. फूल गोभी और बंधा गोभी की खेती किसान कम खर्च में आसानी से कर सकते हैं. ग्रामीण परिवेश में यदि आप छोटे या मंझले स्तर पर खेती करते हैं और आपका खेत बाढ़ में डूब चूका है तो आपको सब्जी की खेती करनी चाहिए. सब्जियों की खेती के लिए यह समय भी उपयुक्त है.
यदि आपके इधर बारिश ज्यादा हो रही है तो सब्जी की खेती करने मे कुछ सावधानी जरूर बर्तनी चाहिए. जैसे यदि आप बारिश वाले इलाके में सब्जी की खेती करते हैं तो आप कोशिश करें मेढ़ पर खेती करें. मेढ़ पर खेती करने से ये होता है एक्स्ट्रा आने वाला पानी एक जगह जमता नहीं है. फूलगोभी और बंधगोभी की खेती फूलगोभी उगाने के बाद दुबारा किसान भाइयों को जमीन तैयार करने की जरुरत नहीं पडती है. फूलगोभी काटने से 15 दिन पहले बंध गोभी को दो फूलगोभी के बीच में सेट कर देना चाहिए.
किसान भाइयों के खेत में 1 हेक्टयर में 40 से 45 हजार फूलगोभी की खेती हो जाती है. यदि आप 10 रुपया के हिसाब से उसका मूल्य रखते हैं तो आपको चार लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है. वही दूसरी तरफ उसी तैयार किये खेत में किसान भाई बंध गोभी की भी खेती कर सकते हैं. आपको बता दे 1 हेक्टयर में 70 हजार बंध गोभी का पौधा आता है यदि आप कम से कम 5 रुपया के हिसाब से भी बंध गोभी का मूल्य लेते हैं तो आपको 70 हजार गुने 5 यानि 3 लाख 50 हजार की कमाई कर सकते है.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 23:33 IST