सतना: मध्यप्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन’ योजना के तहत प्रदेश के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रही है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार तीर्थ यात्रियों को प्रदेश के बाहर के धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. यात्राएं भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा, आईआरसीटीसी, के माध्यम से आयोजित की जाती हैं.
सतना जिले के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए 5 दिसंबर 2024 तक आवेदन करने का मौका है. इस यात्रा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. रामेश्वरम यात्रा के लिए विशेष ट्रेन सतना से प्रस्थान करेगी. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी तहसील कार्यालय से आवेदन कर सकते हैं.
प्रचार-प्रसार के निर्देश जारी
लोकल 18 को मिली जानकारी के अनुसार सतना के कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए प्रचार- प्रसार को व्यापक रूप से सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठजन इसका लाभ उठा सकें. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे योजना के लाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया समय पर पूरी करें.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 17:47 IST