भागलपुर. शहर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग अब जल्द ही पूरी होने वाली है. दरअसल यहां से ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने को लेकर कई वर्षों से लोग आवाज उठाते आ रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कई राजनेताओं का राजनीतिक मुद्दा भी बनकर हर एक चुनाव में सामने आता है. बावजूद इस पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया था. लेकिन अब इसका प्रस्ताव पास हो गया है, और इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
जिलाधिकारी ने 693 एकड़ जमीन चयन कर रिपोर्ट भी भेज दिया है. आपको बता दें कि 693 एकड़ में 284 एकड़ जमीन गौशाला और बिहार सरकार की है. इसके बाद की बची जमीन स्थानीय लोगों की है. यह जमीन गोराडीह के मोहनपुर पंचायत में चिन्हित की गई है. जिस पर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
वहीं एमएलसी राजवर्धन आजाद ने भी इसका निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि हर हाल में 2 साल के अंदर इस एयरपोर्ट को तैयार कर लिया जाएगा.
एयरपोर्ट बनने से होंगे कई लाभ
जिलाधिकारी नवल चौधरी से इसको लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का मुद्दा शहर का वर्षों पुराना मुद्दा रहा है. यहां के लोग चाहते हैं कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बन जाए, क्योंकि भागलपुर सिल्क को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट का होना बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं यहां का जर्दालु आम, कतरनी चूड़ा, मनराजी लीची ऐसे उत्पाद है जिसकी मांग विदेशों में वर्षों से होती आ रही है. हवाई सेवा नहीं होने के कारण इनका कारोबार फल फूल नहीं रहा है.
एयरपोर्ट बन जाने के बाद ईसके कारोबार को चार चांद लग जाएंगे और यह कारोबार फलने फूलने लगेगा. कारोबारी सीधे भागलपुर के व्यापारियों से संपर्क कर पाएंगे. उसके बीच बिचौलियों का संबंध खत्म हो जाएगा. जिससे सिल्क उत्पादन करने वाले बुनकर को अच्छा खासा मुनाफा होगा. वहीं यहां के कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी.
बिहार में बन रहा अयोध्या से बड़ा राम मंदिर, मुख्य शिखर 370 फीट, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी
वहीं इसमें कुछ अड़चन ग्रामीण के जमीनों को लेकर आ रही है, जब ग्रामीण धनंजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग चाहते हैं एयरपोर्ट बने, लेकिन जो प्रक्रिया है उसके हिसाब से हम लोगों का जमीन लिया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए तो हम लोगों को भी कोई आपत्ति नहीं होगी.
हम लोग इस भूमि के आधार पर अपना जीवन यापन करते हैं. अगर यह जमीन ले ली जाएगी तो हम लोग भूमिहीन हो जाएंगे. उचित मुआवजा मिलने पर हम लोग कहीं और जमीन लेकर और खेती कर पाएंगे.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 08:25 IST