बागपतः बागपत के एक स्कूल से हैरान करने वाली खबर है. यहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने अपने बैग से ऐसी चीज निकाली जिसे देखकर बच्चे डर गए. तुरंत उन्होंने टीचर को जाकर सारी बात बता दी. टीचर ने बच्चे का बैग चेक किया, तो उसमें से 12 बोर का तमंचा निकला. इस पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कक्षा 8वीं के छात्र के स्कूल बैग में 12 बोर का तमंचा मिलने से सनसनी फैल गई. स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चे से तमंचा लेते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया. तमंचा मिलने के बाद पुलिस ने छात्र सूफियान का नाम स्कूल से काट दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस उद्देश्य से तमंचा लेकर स्कूल आया था. पुलिस ने छात्र के पिता से पूछताछ की है.
छपरौली कस्बे के रहने वाले 12 साल के छात्र सूफियान ने कक्षा में बस्ते से निकालकर अपने साथियों को तमंचा दिखाया. तो साथी छात्र डर गए और महिला टीचर कोविन्ता को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद अध्यापिका छात्र से तमंचा छीन लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर तमंचा बरामद कर लिया. शिक्षिका कोविन्दा ने इस घटना की जानकारी बीआरसी कार्यालय में दी है. वहीं, तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस छात्र को लेकर कस्बे में ही उसके घर पहुंची.
छात्र ने पुलिस को बताया कि घर पर काफी समय से तमंचा रखा हुआ था. वह इसे उठाकर स्कूल में ले गया. हालांकि, उसका स्कूल में किसी छात्र से झगड़ा नहीं हुआ था. फिलहाल, स्कूल की दूसरी शिक्षिका गीता शर्मा स्कूल आयी, तो उन्होंने थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है. फोन पर बातचीत में इंस्पेक्टर छपरौली थाना ने बताया कि छात्र के खिलाफ तहरीर आई है. पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसे पता नहीं की तमंचा उसके बैग में कैसे आया. उसने तमंचा देखा तो स्कूल के अध्यापकों को उसकी जानकारी दी. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. फिल्हाल मामले के हर पहलू पर पुलिस की जांच चल रही है.
Tags: Baghpat news, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 18:53 IST