Last Updated:
8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की मंजूरी दे दी है. रेलवे कर्मचारी इसे ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं वहीं, सरकार के इस कदम को दिल्ली चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
जानकारी देते कर्मचारी
समस्तीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में आठवें वेतन आयोग की मंजूरी दिए जाने की खबर से केंद्र सरकार के कर्मचारियों में खुशी की लहर है. लंबे समय से इस आयोग की मांग कर रहे कर्मचारियों को अब यह तोहफा मिलने की उम्मीद है. कर्मचारी इसे एक ऐतिहासिक कदम मान रहे हैं, लेकिन कुछ इसे दिल्ली चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.
सेवानिवृत रेलवे राजभाषा अधिकारी द्वारका राय सुबोध ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि आठवें वेतन आयोग का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था, और इसके लिए हमारी यूनियन ने लगातार आंदोलन किया था. हालांकि, सरकार से ठोस आश्वासन नहीं मिला था, लेकिन अब यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में इस पर मंजूरी मिल गई. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अक्सर चुनावों से जुड़ी नीतियां लाती है, और दिल्ली चुनाव के मद्देनजर इसे लागू करने पर मंजूरी दी गई है.
रेलवे कर्मचारी राजेंद्र साहनी का बयान
रेलवे कर्मचारी राजेंद्र साहनी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आठवीं वेतन की खबर से हम सभी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि हमारी यूनियन द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाया गया था, लेकिन सरकार ने कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब, अचानक यह खबर आना हमारे लिए खुशी का कारण है, और यह तोहफा के रूप में है, जो कर्मचारियों और पेंशनधारियों दोनों के लिए लाभकारी होगा.
रेलवे टेक्नीशियन 2 कृष्ण देव शर्मा की राय
रेलवे टेक्नीशियन 2 के पद पर कार्यरत कृष्ण देव शर्मा ने कहा कि आठवीं वेतन की मंजूरी एक बहुत अच्छा कदम है, जिसे लेकर हम सभी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने इसे कर्मचारियों के लिए एक अच्छा संकेत बताया.
रेलवे टेक्नीशियन 2 अश्विनी कुमार की प्रतिक्रिया
रेलवे टेक्नीशियन 2 के पद पर कार्यरत अश्विनी कुमार ने कहा कि आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से हम सभी का वेतन बढ़ेगा, जिससे हमें खुशी है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब सरकार ने हमारी मांगों को स्वीकार किया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है. कुल मिलाकर, कर्मचारियों में खुशी का माहौल है, लेकिन कुछ लोग इसे चुनावी रणनीति से जोड़कर भी देख रहे हैं.
Samastipur,Samastipur,Bihar
January 19, 2025, 16:11 IST