पलामू: पूरे झारखंड में गर्मी का प्रकोप है. कई जिलों में पानी के लिए समस्या बढ़ गई है. वहीं पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर की बात करें तो गर्मी के मौसम से पहले यह इलाका ड्राई जोन हो जाता है. वहीं, इस शहर में एक हैंडपंप है, जो हमेशा सुर्खियां बटोरता है. इस हैंडपंप की खासियत है कि यहां 14 फीट पर ही पानी मिल जाता है. ये हैंडपंप भीषण गर्मी में भी नहीं सूखता. दूर-दूर से लोग इस हैंडपंप को देखने के लिए भी आते हैं.
दरअसल, जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के नई मोहल्ला स्टेशन रोड समीप स्थित एक हैंडपंप साल भर पानी देता है. भीषण गर्मी में भी लोगों को यहां पानी मिलता है. आज भी लोग यहां पानी लेने पहुंच रहे हैं. स्थानीय निवासी महेंद्र राम चंद्रवंशी ने बताया कि इस हैंडपंप को उन्होंने 1992 में लगवाया था. महेंद्र राम यहां सत्तू की दुकान चलाते है. उन्होंने बताया कि रोजाना लगभग 1400 से 1500 लोग यहां पानी लेने आते हैं.
गर्मी में ठंडा, सर्दी में गरम पानी
इस हैंडपंप की बोरिंग 30 फीट तक है, लेकिन 14 फीट पर ही शीतल जल मिल जाता है. गर्मी के दिनों में फ्रिज जैसा ठंडा पानी और ठंडा के दिनों में गर्म पानी देता है. उन्होंने बताया कि ये हैंडपंप उस इलाके में मौजूद है, जिस इलाके में 250 से 300 फीट पर वाटर लेबल है. वहीं गर्मी के दिनों में सभी हैंडपंप जवाब दे जाते हैं, लेकिन इसमें पानी निकलता रहता है.
5 किलोमीटर दूर से पानी लेने आते हैं लोग
चैनपुर निवासी विकास कुमार ने बताया कि वो आबदगंज में रहते हैं, जहां सभी हैंडपंप सूख गए हैं. वह रोजाना 5 किलोमीटर दूर चलकर इस हैंडपंप तक पहुंचते हैं, जहां से उन्हें फ्रिज जैसा ठंड पानी मिलता है. यह पानी पूरी तरह स्वच्छ और सेहत के लिए लाभदायक है. कहा, कि इस पानी को पीने से गैस की समस्या दूर होती है. इसका पानी पीकर लोग तरोताजा महसूस करते हैं. यहां पानी लेने के लिए सुबह से शाम तक लोग कतार लगाए रहते हैं. वहीं मनीष कुमार ने बताया कि इस हैंडपंप के पानी में औषधीय गुण हैं, जिसका सेवन करने से गैस और बदहजमी जैसी समस्या से दूर होती है.
हैंडपंप के निकट दुर्लभ वृक्ष
सेसा के महासचिव कौशिक मल्लिक ने Local 18 को बताया कि यहां मौजूद हैंडपंप के पानी के खास होने और गर्मी के दिनों में भी नहीं सूखने का सबसे बड़ा कारण दुर्लभ वृक्ष हैं. ये हैंडपंप एडन सोनिया डिजीटाटा वृक्ष के निकट है. यह पेड़ दुर्लभ प्रजाति में से एक अफ्रीकन वृक्ष है. इसे आसान भाषा में कल्पतरु के नाम से भी जाना जाता है. बताया कि इस वृक्ष की अनुमानित उम्र करीब 900 वर्ष है. इस वजह से यहां लगा हैंडपंप का पानी ताजा रहता है. यह वृक्ष पानी को फिल्टर कर संचय करता है, जिसकी जड़ इस हैंडपंप के आसपास है.
Tags: Clean water, Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:41 IST