Homeदेशकब, कैसे और कितना? जानिए पौधों को पानी देने का सही तरीका....नहीं...

कब, कैसे और कितना? जानिए पौधों को पानी देने का सही तरीका….नहीं सूखेगा पौधा..

-


पूर्णिया : अगर आप गर्डनिंग करते है या शौकीन हैं तो यह खबर बहुत काम की होगी. दरअसल गार्डनिंग में लोग सबसे बड़ी गलती पौधों में पानी देने में कर देते, जिससे उसका पौधा वाटर ओवर डोज की वजह से पीला होकर मुरझा जाता है और पूरी तरह मर या सूख जाता हैं. लेकिन अगर आप यह नहीं समझते है कि पौधों में कब, कितना और कैसे पानी देना चाहिए हो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बनें रहे.

पौधे में पानी देने को लेकर कुछ जरूरी टिप्स
जानकारी देते हुए पूर्णिया गार्डन ग्राम की एक्सपर्ट तन्वी प्रकाश कहती हैं. हर पौधा अलग प्रजाति का होता हैं. ऐसे में हर पौधे में अलग-अलग तरीके से पानी दिया जाता है. थोड़ी सी गलती से पौधे की पत्तियां पीली होकर सिकुड़ने लगती हैं और यह पौधे पूरी तरह से सूख जाते हैं. नर्सरी एक्सपर्ट तन्वी प्रकाश ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा की इन पौधे को बच्चों की तरह ही देखभाल करनी होती है हलांकि बच्चे कही भी जा सकते हैं और पौधे नहीं ऐसे में हमें बच्चों के तरह ही पौधे का केयर करना जरूरी होता हैं.

इस समय में दे पौधा में पानी नहीं सुखेगा पौधा
पूर्णिया गार्डेन ग्राम के एक्सपर्ट तन्वी प्रकाश कहती है कि आप अपने पौधे में कभी भी किसी समय पानी नहीं दे. नहीं तो नुकसान होगा. हालांकि उन्होंने कहा दिन में सूरज की किरणें निकलती हैं जिससे पौधा अपना कार्य करता है उसमें गर्मी ज्यादा रहती हैं. ऐसे में आप बिल्कुल पानी न दें. अगर आपको अपने पौधे में पानी देना हो तो आप इन दो समय सुबह सवेरे और शाम में सूरज ढलने के बाद ही दें. इससे आपका पौधा पूरी तरह स्वस्थ रहेगा.

हर पौधा अलग-अलग पौधे के मुताबिक दें पानी
हालांकि वह कहती हैं कि हर एक पौधे का शेड्यूल अलग है अलग-अलग पौधे में अलग-अलग पानी का डोज होता है. जबकि उन्होंने कहा कई पौधे ऐसे होते हैं जिसके पत्ते मोटे होते हैं. साथ ही साथ जबकि कई पौधे में ऑलरेडी पानी रहता है तो ऐसे पौधों को कम पानी दिया जाता है. जबकि कुछ पौधों को विशेष कर ज्यादा पानी होते जरूरत होती है.

पौधा में हो ओवर वॉटर डोज की समस्या तो करें ये
हालांकि वह कहती हैं की बहुत-बहुत ऐसे पौधे होते हैं उसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है और ज्यादा पानी देने पर वह पौधे खराब हो जाते हैं. ऐसे में अभी बारिश का मौसम आने वाला है. और आपका पौधा बाहर पानी से भरा हो तो आप उस पानी को निकाल दे और किसी रोशनी लाईट वाली जगहों पर रखे जहा छाया या ठंड हो. धूप में बिल्कुल ना रखे.

पानी की स्थिति और पौधे में नमी को जानने का सही तरीका
हालांकि वह कहती हैं कि सबसे आसान है पौधे की नमी की स्थिति को जानना. इसके लिए सबसे पहले आप पौधे के जड़ के मिट्टी को अपने हाथों में उठाकर मिट्टी में मौजूद नमी या पानी की मात्रा को देख सकते हैं और जरूरत मुताबिक आप अपने पौधे को पानी दे.

पौधे के गमले में वॉटर ड्रेनेज होल बहुत जरूरी
आजकल लोग फैशनेबल होते जा रहे हैं और लोग डिजाइनिंग पोट में पौधे लगाते हैं जिस कारण के पौधे सूख जाते हैं हालांकि वह कहते हैं कि आप जब भी इस तरह कोई भी पौधा लगाए तो आप कोशिश करें कि उस पोट के नीचे ड्रेनेज हॉल होना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कई लोग इन बातों को इग्नोर कर देते जिस कारण उसका पौधा सूख जाता हैं. लेकिन नही अब आपके पौधे नही सुखेंगे इसके लिए आपको डबल पोट का इस्तेमाल कर जिसमें अंदर की तरफ ड्रेनेज हॉल वाला पोट और बाहर फैन्सी वाला जिससे पानी का लेयर अंदर रहेगा और तना तक पानी पहुंचती रहेगी. और पौधा में ओवर वॉटर डोज की बीमारी का डर भी नहीं रहेगा. हालांकि वह कहती हैं कि इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रख कर आप अपने पौधों को ओवर वॉटर के डोज की समस्या से आसानी से बचा सकते हैं और आपका पौधा पूरी तरह ग्रोथ करेगा पौधा स्वस्थ रहेगा और पौधा देखकर ही आपको खुशहाली मिलेगी.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts