पटना. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी राजगीर कैंपस का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इधर पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेनकर के साथ कई बड़े नेता ने भाग लेंगे. वहीं 17 देश के राजदूत के साथ साथ नालन्दा विश्विद्यालय के छात्र ने भी इस उद्घघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नालंदा खंडहर का अवलोकन भी करेंगे. ऐसे में बिहार के लोगों को पीएम मोदी के इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं. बताया जा रहा है कि बिहार मोदी नालंदा दौरे के दौरान बिहार को कुछ सौगात भी दे सकते हैं.
वहीं इससे पहले पीएम मोदी के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नालंदा खंडहर के अलावा नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर परिसर और राजगीर से लेकर नालंदा तक सड़क मार्ग पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी बनारस से विशेष विमान के जरिए आज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं इसके बाद पीएम मोदी गया एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से नालंदा जाएंगे. पीएम के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट समेत नालंदा जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
बिहार में बकरा नदी पर बना पुल ध्वस्त हुआ हो गया है. अब इस मामले में बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है. विरोधी इस बहाने नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. वहीं बिहार सरकार भी पुल टूटने को लेकर चिंतित दिखी और विरोधियों के आरोप को देखते हुए तत्काल पुल टूटने के ज़िम्मेदार लोगो पर कार्रवाई कर मामले को शांत करने की कोशिश के जुट गई है. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुल टूटने की दोषियों पर बड़ी कार्रवाई की है. अशोक चौधरी ने बताया कि अररिया जिलान्तर्गत सिकटा प्रखंड में कार्य प्रमंडल, अररिया, ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन टी.05 नेपाल बोर्डर झाला चौक से जाकीरपारस के अंतिम सीमा के चैनेज 33-20 किमी में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी जानकारी प्राप्त हुई.
अशोक चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामीण कार्य विभाग ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्कालीन सहायक अभियंता अंजनी कुमार जो कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में थे एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि निर्माणाधीन पुल के संवेदक सिराजुर रहमान के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए काली सूची (Black list) में डालने की कार्रवाई करने का निदेश दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ही मंत्री अशोक चौधरी के निर्देश पर मुख्य अभियंता पूर्णियां की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है.
भीषण गर्मी और लू से बेहाल बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल बीते एक हफ्ते से मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों अब जल्द ही गुड न्यूज़ मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अब मॉनसून का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार में 20 जून को मॉनसून के प्रवेश करने की उम्मीद है. ऐसे में अब धीरे-धीरे बिहार के अलग-अलग शहरों में बारिश होनी शुरू हो जाएगी. वहीं इससे पहले मंगलवार को अररिया और किशनगंज में बारिश होने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती दिखी. हालांकि पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में 19 को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया.