भोपाल, भारत में गुरुकुल की परंपरा बहुत पुरानी है. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार इसे एक बार फिर अपनाने जा रही है. एमपी सरकार ने तय किया है कि विश्वविद्यालयों के कुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलाएंगे. ‘‘कुलपति’’ पद का नाम बदलकर ‘कुलगुरु’ करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को मंजूरी दे दी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु करने का यह कदम हमें हमारी संस्कृति और गुरु परंपरा से जोड़ता है. मंत्रिमंडल ने कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु करने के लिए संबंधित अधिनियम में संशोधन को अनुमति दे दी दी है. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को अब कुलगुरु कहा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, यह निर्णय महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस महीने गुरु पूर्णिमा मनाने जा रहे हैं और कुलपतियों को कुलगुरु के रूप में संबोधित करना हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप है. कई राज्यों ने नामकरण के इस प्रस्ताव में रुचि दिखाई है और इसकी प्रतियां मांगी हैं. यह नामकरण हमें गुरु परंपरा से जोड़ता है.’
बता दें कि यह मुख्यमंत्री मोहन यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. जब वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री थे, तब भी उन्होंने कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु करने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, तब इस प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिल सकी थी.
Tags: Bhopal news, Bhopal news update, Mohan Yadav
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 21:56 IST