सत्यम कुमार/भागलपुर: कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने बेबसाइट से जोड़ने का प्रयास कर रही है. कला एवं संस्कृति विभाग कलाकारों का डेटाबेस जुटा कर डायरेक्टरी बनाएगी. इसके लिए कल्चरल मैपिंग की शुरुआत भी हो गई है. इससे जुड़ने के बाद ही कलाकारों को सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा.
करना होगा ऑनलाइन आवेदन
इसको लेकर जिलाधिकारी नवल चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यक्रम में बच्चों को भाग लेने में काफी परेशानी होती है. इसके साथ ही कई कलाकारों को इसकी सूचना तक प्राप्त नहीं हो पाती है. ऐसे में अगर यह अपना रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो उनको सारी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी और उन्हें ही इसमें भाग लेने का मौका भी दिया जाएगा. इसके लिए कला एवं संस्कृति विभाग के पोर्टल पर जाकर कलाकारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और सरकारी कार्यक्रम में वह भाग ले पाएंगे. अब बिना ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन कराए सरकारी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगें.
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
कलाकारों को एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें, नाम, पिता का नाम, निवास प्रमाण पत्र, अनुमंडल स्तर से जानकारी देनी होगी. उन्हें इसमें जीविकोपार्जन की भी जानकारी देनी होगी. इनमें चाक्षुष से प्रदर्शन कला तक के कलाकार अप्लाई कर सकते हैं. अनुमंडल स्तर से अप्लाई किया जाएगा.
जिले में खुलेंगे प्रशिक्षण केंद्र
आपको बता दें कि इसमें आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जाएगा. जिसमें कलाकारों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. इससे उनकी प्रतिभा और निखर कर सामने आएगी. इससे कलाकारों को स्टेज पर मौका मिलेगा. ऐसे में पहले कई कलाकार जिन्हें स्टेज पर मौका नहीं मिलता था लेकिन इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद सभी को मौका मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 21:06 IST