05
मौसम विभाग ने बुधवार सुबह बुलेटिन जारी किया है और इसमें बताया कि बीती रात को मंडी के कटौला में 154.4 एमएम बरसात हुई है. इसके अलावा, पंडोह में 106 एमएम, हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा में 80 एमएम, गोहर (मंडी) 55, चंबा के जोत में 54, धर्मशाला में 48 एमएम, मंडी में 34 और शिमला के मशोबरा में 45 एमएम पानी बरसा है.