शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून (Himachal Monsoon Rains) ने रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में अब बीते साल की यादें ताजा होने लगी हैं. मंडी के करसोग में जहां फ्लैश फ्लड देखने को मिला है. वहीं, शिमला जिले में भी भारी बारिश हुई और राजधानी (Shimla City) को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे बंद हो गया. हालांकि, अब यह खुल गया है. लगातार बारिश से हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में 109 सड़कें बंद हैं. वहीं, पूरे हिमाचल में 115 सड़कों पर आवाजाही ठप है. उधर, मौसम विभाग (IMD Shimla) ने 10 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है और येलो अलर्ट जारी किया है. उधर, गुरुवार सुबह से दोपहर तक भी मंडी और शिमला में बारिश का दौर जारी है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ. बीती रात से सुबह तक रुक रुक बारिश होती रही. गुरुवार सुबह भी मंडी, शिमला सहित अन्य इलाकों में बारिश हो रही है. शिमला और मंडी में लगातार मेघ बरस रहे हैं. इन दोनों जिलों में शिमला शहर में 84 एमएम और मंडी के सुंदरनगर में 110 एमएम बरसात हुई है. इसके अलावा, मंडी के गोहर में 80.0, सोलन में 79.8, शिमला के मशोबरा में 78.5, मंडी के जोगिंदरनगर 75.0 और कांगड़ा के बैजनाथ 70 और पालमपुर में 109 एमएम बरसात दर्ज की गई है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं.
शिमला में गिरा पेड़.
मंडी में ब्यास का जलस्तर बढ़ा
मंडी जिले में बारिश के चलते ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. करसोग में भारी बारिश के चलते तलेहन में नाले में फ्लैस फ्लड आ गया और सड़क किनारे पार्क एचआरटीसी की बसें भी इसकी चपेट में आ गई. इसी तरह, शिमला के हिमलैंड के पास एक देवदार का पेड़ गिरने से सुंपर्क मार्ग बाधित हो गया. हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, चक्कर में बिलासपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर भी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया और इसे बाद में बहाल कर दिया गया है.
करसोग में फ्लैश फ्लड से मलबे में फंसी बसें.
हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि हिमाचल में इस साल मॉनसून सामान्य रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बीते 12 घंटे में प्रदेश में 115 सड़कें बंद हैं, जबकि 212 ट्रांसफर और जलापूर्ति की 17 परियोजनाएं बंद हैं फिलहाल, अब तक जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है और प्रदेश में पर्याप्त मैन पावर, मैटिरियल और मशीनरी तैनात की गई है. उन्होंने टूरिस्ट से कहा कि वह नदी नालों से दूर रहें.
मंडी-धर्मपुर मार्ग पर कोटली में सड़क पर फंसी बस.
7 दिन तक मौसम खराब
हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम खराब रहेगा. शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 4 और 5 जुलाई को प्रदेश में ऑरेंट अलर्ट रहेगा. इसके बाद 10 जुलाई तक येलो अलर्ट के तहत प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की अत्यधिक संभावना है.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Heavy rain alert, Heavy rain and cloudburst, Himachal Pradesh Landslide, Himachal Tourist, IMD forecast, Monsoon news, Shimla Monsoon, Shimla News, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:59 IST