Homeदेशहिमाचल में मौसमः मंडी में 48 घंटे में 220 MM बारिश, 95...

हिमाचल में मौसमः मंडी में 48 घंटे में 220 MM बारिश, 95 रोड बंद, लेह-मनाली NH पर फ्लैश फ्लड में फंसा ट्रक

-


शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटे से प्रदेश के मंडी, शिमला (Shimla Rains) और कांगड़ा जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मंडी जिले में सबसे अधिक पानी बरस रहा है. यहां पर जगह जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. वहीं, शिमला में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को मंडी जिले में बीते 12 घंटे से बारिश हो रही है. वहीं, शिमला में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बीते 12 घंटे में हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है. वहीं, फ्लैस फ्लड से लेह मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है. हालांकि, अब हाईवे की सिंगल लेन को खोला गया है.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बताया कि बीते 12 घंटे में प्रदेश में पालमपुर में सबसे अधिक 128 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, मंडी के कटौला में110.2, बैजनाथ में 95.0, जोगिंद नगर 64.0, मंडी 40.4  मनाली के कोठी में 36.0, शिमला के कुफरी में 33.2 और शिलारू में 32.5, धर्मशाला और मनाली में 26-26 एमएम बरसात हुई है.

Palampur Accident: हिमाचल BJP की महिला नेता के 24 साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत

उधर, देर रात मनाली-लेह हाईवे पर लाहौल स्पीति के जिंगजिंग बार में फ्लैश फ्लड आया है. इस दौरान एक ट्रक इसकी चपेट में आ गया था. हालांकि, अब हाईवे की सिंगल लेन खोली गई है. सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी ने जिगजिंगबार के पास रास्ता बहाल किया है. रात करीब एक बजे यहां पर फ्लैस फ्लड आया था. कमांडिंग ऑफिसर मेजर रवि शंकर ने यह जानकारी दी है. यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी फंस गए थे, जिन्हें अब धीरे धीरे निकाला जा रहा है.

हिमाचल में 12 घंटे में बारिश का डाटा.

हिमाचल में 105 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन में हुई बारिश के चलते अब तक 105 सड़कें बंद हैं. मंडी जिले में सबसे अधिक 95 संपर्क मार्ग बंद हैं. हालांकि प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे पर यातायाता सुचारू रूप से चल रहा है. अहम बात है कि मंडी जिले में कुछ स्थानों पर बीते 48 घंटे में 220 एमएम बरसात हुई है. गुरुवार रात से शाम तक 110 एमएम और रात से शुक्रवार सुबह तक यहां पर करीब 110 एमएम बरसात हुई है. अहम बात यह है कि कि बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, ऊना और चंबा जिलों में ना के बराबर बारिश देखने को मिली है.

सरकाघाट के पास हाईवे पर मलबा आने के बाद पहुंचे लोग. तस्वीर गुरुवार की है.

11 जुलाई तक नहीं मिलेगी बारिश से राहत

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पांच जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अब अनुमान लगाया है कि प्रदेश में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा. उधर, बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, क्योंकि धान की रोपाई का सीजन भी चल रहा है.

Tags: Bad weather, Heavy rain and cloudburst, Himachal news, Himachal Polls, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Landslide, IMD forecast, Manali Leh Road, Shimla Hotel, Shimla Monsoon, Weather Update, Weather updates



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts