मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में पीने के पानी (Drinking Water Crisis) को लेकर हाहाकार है. शहर के कुछ भागों में पिछले दो दिन तो कुछ में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आई है. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग पैसे खर्च करके निजी टैंकर मंगवाकर गुजारा कर रहे हैं तो अधिकतर लोग प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं. यह तो मंडी शहर (Mandi City) के लोगों का सौभाग्य है कि यहां पर प्राकृतिक जल स्त्रोत काफी मात्रा में मौजूद हैं नहीं तो लोगों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था.
स्थानीय निवासी नरेश वैद्य, रेणूका अरोड़ा, पवन ठाकुर और शमशेर ठाकुर ने बताया कि पानी की सप्लाई न आने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खाना बनाने, बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजने और खुद भी डयूटी जाने के लिए हाथ-मुहं धोने तक के लिए पानी नहीं है. इन्होंने सरकार, प्रशासन और विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई को सुचारू बनाया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं, लोगों ने इस बात को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं कि अगर पहली ही बरसात में ऐसे हाल हैं तो फिर विभाग आने वाली बरसात में क्या करेगा. इसके लिए विभाग पहले से अपने पुख्ता इंतजाम करे.
जल शक्ति विभाग के एसडीओ रोहित गुप्ता ने बताया कि उहल और ब्यास नदी में गाद की मात्रा अधिक आ जाने के कारण सप्लाई बाधित हुई है. गाद की मात्रा कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही यह मात्रा कम होगी, तो फिर पानी लिफ्ट करके सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि उहल नदी से बनाई गई परियोजना में यह समस्या पहली बार आई है.
दरअसल, मंडी जिले में बीते तीन दिन में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश हुई है और ऐसे में नदी नाले ऊफान पर हैं. ऊहल नदी में पानी के साथ सिल्ट ज्यादा है और इस कारण पानी लिफ्ट नहीं किया जा सका है. ब्यास नदी का भी कमोबेश यही हाल है.
Tags: Bad weather, Beas River, Himachal pradesh, IMD forecast, Mandi City, Monsoon news, Weather Update, Weather updates
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 13:31 IST