पटना. जब मौसम का मिजाज बदलने के साथ मेघ गर्जन करने लगे तो घर से बाहर निकलना काफ़ी खतरनाक साबित हो सकता है. सूबे में भी आए दिन बिजली गिरने से लोगों के हताहत और मौत की खबरें सुनने को मिलती है. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ठनका से बचने के लिए इंद्र वज्र नामक एप जारी कर दिया गया है. जिसे लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें 40 मिनट पहले ही ठनका का अलर्ट जारी होने लगेगा, जिससे यह पता चल जाएगा कि वज्रपात होने वाला है.
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी इंद्र वज्र नाम का यह मोबाइल एप ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी लाभकारी होगा. बता दें कि ठनका का प्रकोप खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक सहना पड़ता है. इससे लोगों को काफी जान माल की क्षति होती है. लेकिन इस मोबाइल एप इन्द्र वज्र एप के उपयोग से इस प्रकार के प्राकृतिक क्षति को बहुत हद तक कम किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते है इंस्टॉल
बता दें कि इंद्र वज्र मोबाइल एप कोई भी स्मार्टफोन यूजर आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर इंद्र वज्र टाइप करने के बाद इंस्टॉल ऑप्शन को दबाना होगा. एप के इंस्टॉल हो जाने के बाद एप को खोलकर उसमें अपना मोबाइल नंबर अंकित करने के बाद इस एप को उपयोग में लिया जा सकता है. इससे ठनका से होने वाली घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी. पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताय कि इस एप के माध्यम से ठनका से होने वाले घटनाओं से बचा जा सकेगा.
ग्रामीणों के पास एंड्रॉयड फोन कम
मालूम हो कि बरसात के दौरान भी बहुत सारे लोग खेती किसानी के कामों के लिए अपने अपने घरों से बाहर निकलते हैं. इसलिए इस दौरान बिजली गिरने पर इसके चपेट में आने की आशंका ज्यादा बनी रहती है. यह एप खेती किसानी कामगारों के अलावा सभी लोगों के लिए उपयोग में आ सकता है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में लोग इसका कितना उपयोग करेंगे ये आने वाला वक्त ही बताएगा. पटना के एक किसान मिट्ठू यादव की माने तो वर्तमान में अधिकांश किसानों के पास एंड्रावड मोबाइल ही नहीं हैं.
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 14:25 IST