गुलशन कश्यप/जमुई: सुबह का वक्त था और बच्चे स्कूल पहुंचे थे. स्कूल की घंटी बजी और सभी बच्चे अपने-अपने क्लासरूम में चले गए लेकिन, तभी उनके क्लास रूम में एक सांप घुस गया. सांप देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है तो वहां तो बच्चे थे. क्लास में मौजूद शिक्षकों के बीच भी सांप देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मामला जमुई जिले का है, जहां झाझा प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय में बुधवार को यह घटना घटी. बच्चे जब विद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंचे तो उनके कमरे में फन फैलाए एक विशालकाय सांप बैठा हुआ था.
सांप को देखते ही इधर-उधर भागने लगे लोग
बताया जाता है कि झाझा प्रखंड क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय ताराकुरा में यह वाकया सामने आया. हुआ यूं कि बुधवार को जिस वक्त स्कूल लगी और कक्षा एक और दो के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था, उसी कक्षा में एक मोटा विशालकाय सांप घुस आया. सांप को देखते ही बच्चे हल्ला मचाने लगे. बच्चों के द्वारा हो-हल्ला किए जाने के बाद दूसरी कक्षा के बच्चे और शिक्षक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी सांप देखा. इसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. किसी तरह बच्चों और शिक्षकों को उसे कमरे से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित किया गया. उसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया विशालकाय जानवर
विद्यालय प्रधान निक्की कुमारी ने बताया कि सांप मिलने की सूचना के बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उस सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्लास रूम से उस सांप को पकड़ा गया. सांप की लंबाई और चौड़ाई देखकर वहां मौजूद लोगों में डर का माहौल बन गया. वन विभाग के कर्मियों ने सांप को पड़कर उसे सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है.
क्लासरूम में सांप निकालने की यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, गनीमत यह रही कि बच्चे सुरक्षित बच गए और सांप को सही समय पर पकड़ लिया गया. अब इसका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 21:38 IST