रंगेश सिंह
सोनभद्र. जिले के राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी निवासी एक प्रापर्टी डीलर को तंत्र-मंत्र के जरिए परेशानियों से निजात दिलाने का झांसा देकर 17 लाख 28 हजार से अधिक की रकम ऐंठे जाने और गुरू आश्रम के लिए करोड़ों की जमीन हथियाए जाने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित की ओर से लगाई गई गुहार पर एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं, जिसके क्रम में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 406, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी ग्राम पंचायत के घोरावल रोड निवासी अजीत कुमार गुप्ता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह भूमि के क्रय विक्रय का कार्य करता है. पिछले कुछ समय से उसका प्रापर्टी डीलिंग का धंधा काफी मंदा रहने लगा. इस दौरान उसके एक मित्र ने सलाह दी कि अंबेडकरनगर के वार्ड 10 में रहने वाले एक मिश्र जी काफी पहुंचे और तंत्र-मंत्र के जानकार हैं. उनसे मदद मिल सकती है. भरोसा करके वह, मार्च 2019 में उनके यहां पहुंचा तो उन्होंने अगले दिन घर आने की बात कही. घर पहुंचने पर कहा कि उसके घर में प्रेत बाधा है, जल्दी पूजा-पाठ नहीं किया गया तो उसके पूरे परिवार पर संकट आ सकता है.
ये भी पढ़ें: बच्चों की शादी से पहले…, समधी और समधिन में हो गया गजब का प्यार, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
2019 से 2024 के बीच 17 लाख से अधिक रकम ऐंठी
पीड़ित ने पत्र में कहा कि सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि उसके गुरू पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं. उनसे मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी. वह काफी सिद्ध पुरुष हैं. उनके यहां बड़े-बड़े मंत्री और राजनेता आते रहते हैं. उनकी बात का विश्वास कर वह तंत्र-मंत्र के जरिए परेशानी को दूर कराने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद ‘मिश्र’ ने फोन पर किसी से बात कराई और पूजा पाठ के नाम पर वर्ष 2019 से 2024 के बीच उससे कुल 17,28,600 (सत्रह लाख अट्ठाइस हजार छह सौ रुपये) ऐंठ लिए. यह धनराशि कभी नकदी तो कभी एनएफटी/नेफ्ट के माध्यम से ली गई.
ये भी पढ़ें: नोटों को बिछाकर मुनीम करता था वीडियो कॉल, शेखावटी गैंग ने फंसाया हनी ट्रैप में, फिर जो हुआ…
धोखे से ली जमीन, कहा- गुरु आश्रम बनवाना है
पीड़ित अजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि गुरू आश्रम बनवाने के नाम पर उससे पकरी गांव में स्थित रकबा 0.1290 हेक्टेअर जमीन भी धोखे से उससे लिखवा ली गई जो गुरु दरबार आश्रम का पता दिया गया है वह पता पूरे ग्राम पंचायत में कही भी नहीं है. आरोपों के मुताबिक जब वह कोलाकाता वाले गुरू से मिलवाने की जिद करता तो कहा जाता कि अभी वह विदेश गए हैं. जब उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तो उसने गत 25 जून को ‘मिश्र’ से मिलकर दिए गए रुपये को वापस किए जाने की मांग की गई तो धमकी दी गई कि जमीन और रुपये को भूल जाओ वरना ऐसी पूजा-पाठ करूंगा कि तुम्हारा पूरा परिवार नष्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: बागपत में हुई अनोखी विदाई, दूल्हा-दुल्हन को देखने बेकाबू हुई भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
भाजपा नेता भी है तांत्रिक, पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि एक भाजपा नेता सुशील कुमार है जो तांत्रिक भी हैं और वे गुरु दरबार आश्रम से मिलान करते हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सुशील कुमार मिश्रा अभिमंत्रित लौंग और मेवा खिलाने के बाद में मेरे साथ इतना बड़ा ठगी का कार्य किए है. इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में पुलिस ने धारा 420, 406, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी
Tags: Crime News, Fake Baba, Hindi samachar, Sonbhadra News, UP news, Up news today, UP police
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 18:31 IST