भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. अमरवाड़ा में जीत के बाद अगले महीने कमलेश शाह को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई हैं. इसी के चलते बीजेपी में मंत्री पद के दावेदार सीनियर विधायक भी सक्रिय हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कमलेश शाह को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है. अमरवाड़ा उपचुनाव के बीच में ही मुख्यमंत्री यादव ने 8 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. उस दौरान कांग्रेस से आए विधायक रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी. सीएम यादव ने कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले रावत को अब तक विभाग आवंटित नहीं किया है.
आठ जुलाई को हुए मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि कमलेश शाह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. लेकिन, उस वक्त अमरवाड़ा क्षेत्र में उपचुनाव चल रहे थे. इसके चलते कमलेश शाह को शपथ नहीं दिलाई गई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शाह को मंत्री बनाए जाने के संकेत दिए थे. डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल में अभी तीन और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. रावत की शपथ के बाद प्रदेश में 31 मंत्री हैं. इनमें से 21 कैबिनेट मंत्री हैं. आठ जुलाई को मंत्री बने राम निवास रावत को अब तक विभाग का आवंटन नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि कमलेश शाह की शपथ के बाद ही दोनों नए मंत्रियों को विभाग आवंटित हो जाएंगे.
कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा भविष्य में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ेगी. गोपाल भार्गव, अजय बिश्नोई हो या तमाम सीनियर नेता, ये कह चुके हैं कि गलत हो रहा है. कांग्रेस के सारे लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है. भाजपा अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि उनके मंत्रियों की जो भाषा है वह सही नहीं है. कमलेश शाह कांग्रेस छोड़कर आए हैं. लोकतंत्र का चीरहरण किया गया है. इससे साफ हो रहा है कि बीजेपी की नीति क्या है. कहीं से कोई भी आ जाए हम उनको मंत्री बना रहे हैं. उनके कार्यकर्ता सिर्फ दरी बिछाने का काम करेंगे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कमलेश शाह को मान और सम्मान दोनों मिलेगा. मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार सीएम डॉ मोहन यादव के पास है. उन्हें जब उचित लगेगा तब फैसला लेंगे.
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 17:44 IST