न्यूजीलैंड के पीएम ने शनिवार सुबह भारतीय प्रधानमंत्री को कॉल लिया.पीएम मोदी को तीसरी पर लोकसभा चुनाव जीतने की बधाई दी गई. दोनों नेताओं ने भविष्य में मिल जुलकर काम करने की इच्छा जताई.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने फोन किया. इस फोन कॉल का मकसद भारतीय पीएम को तीसरी बार चुनाव जीतकर सत्ता में आने की बधाई देना था. प्रधानमंत्री लक्सन ने भारत में आम चुनावों के बाद पीएम मोदी को दोबारा निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. भारत और न्यूजीलैंड लंबे वक्त से काफी अच्छे मित्र देश हैं.
दोनों नेताओं ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर आधारित द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. वे व्यापार, पशुपालन, फार्मास्यूटिकल्स, शिक्षा, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए. प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों के हितों की देखभाल करने के लिए पीएम लक्सन को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री लक्सन ने उनकी सुरक्षा और भलाई का आश्वासन दिया. दोनों नेताओं ने भविष्य में भी एक दूसरे के संपर्क में रहने की इच्छा जताई.
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 15:35 IST