Homeदेश'दुर्योधन’ के कहने...' स्वाति मालीवाल केस में पूर्व पति नवीन जयहिंद का...

‘दुर्योधन’ के कहने…’ स्वाति मालीवाल केस में पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान, संजय सिंह पर भी बरसे

-


रोहतक. दिल्ली से राज्यसभा महिला सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से सीएम आवास पर हुई मारपीट पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने  प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा के रोहतक में न्यूज18 से बातचीत से नवीन जयंहिंद ने पूरे मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखी. इस पूरे मामले पर उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह, आतिशी को निशाने पर लिया.

पूरे मामले पर नवीन ने कहा कि वह पुराने संबंधों के चलते या पूर्व पति के नाते प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. पुराने संबंधों का कोई लेना देना नहीं है. अगर पूर्व पति के हिसाब से मुझे कुछ करना होता तो उसके हाथ हम तोड़ चुके होते और जिसने आदेश दिए थे, उसकी जुबान निकाल लेते हैं. जयहिंद ने कहा कि यह सावर्जनिक मामला है. सीएम के घर में महिला के साथ मारपीट होती है. यह पूरी साजिश के तहत हुआ है. दुशासन तभी चीरहरण की कोशिश करेगा, जब दुर्योधन बोलेगा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के कहने पर सब कुछ हुआ है. नवीन ने कहा कि मेरे साथ स्वाति दस साल रही हैं और मुझे पता है कि वह कैसी महिला हैं. उसने हजारों महिलाओं की मदद की है.

Weather Report: तप गए पहाड़, छूटने लगे पसीने…हिमाचल में 42.4 डिग्री पार, अब बरसेगी राहत

संजय पर नवीन ने कहा कि संजय सिंह आरोपी को अपने जेट में लेकर गए थे, जबकि वह स्वाति को अपनी बहन कहता है. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल के पूरे सिस्टम को जानता हूं, नर्क से कम नहीं है. स्वाति बहादुर महिला है, इनसे डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सीएम की साजिश है.  आतिशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह पूरे मामले में चुप हैं. वह भी तो महिला हैं.

स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा कि वह 2007 से इनके साथ जुड़ा था. लेकिन 2020 में पार्टी छोड़ दी है. उन्हें पार्टी की काफी बातें पता है. हालांकि, उन्होंने पार्टी की बातें कभी बाहर नहीं बोलीं. नवीन ने कहा कि हालांकि, घटना के बाद मेरी स्वाति से बातचीत नहीं हुई है. मामले पर राजनीति पर उन्होंने कहा कि सब राजनीति करते हैं.

Manali Hotel Murder: 8 दिन से लापता, पुलिस के पास हुई थी गुमशुदगी दर्ज, माता-पिता की इकलौती बेटी थी शीतल

क्या है मामला

दिल्ली के सीएम के आवास का यह मामला है. यहां पर सांसद स्वाति मालिवाल से सीएम के पीएम विभव ने मारपीट की थी. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पूरा मामला खूब सुर्खियां बटौर रहा था. दिल्ली पुलिस ने स्वाति के बयान भी दर्ज किए हैं.

Tags: AAP leader Sanjay Singh, AAP Politics, Chief Minister Kejriwal, Haryana News Today, Raghav Chadha, Swati Maliwal



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts