जयपुर. खान एवं भू विज्ञान विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. खान एवं भू विज्ञान विभाग में भू वैज्ञानिक के 32 पदों पर और सहायक खनिज अभियंता के 24 पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है. कोई भी पात्र अभ्यर्थी 20 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है.
इस भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है. वहीं शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिन अभ्यर्थी ने पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लिया है. वह एसएसओ पोर्टल पर से लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा होगी
खान एवं भू विज्ञान विभाग की इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 13:48 IST