Homeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा में होगा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच, जानें कैसे...

ग्रेटर नोएडा में होगा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच, जानें कैसे मिलेगी एंट्री

-


ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 9 से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई और न्यूजीलैंड बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है. इस खबर के आते ही ग्रेटर नोएडा निवासियों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.

ग्रेटर नोएडा के जिम्मेदार अधिकारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि हर तरह की सुविधा यहां पर उपलब्ध करवाई जाएगी और खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जाएगा. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. यहां पर किसी भी तरह के आयोजन में कोई भी दिक्कत समस्या नहीं आएगी. हर तरीके से प्रशासन आयोजन को सफलतापूर्वक करवाने की कवायद में लगा हुआ है.

जून में बारिश की वजह से स्थगित हुआ था मैच
उन्होंने आगे बताया कि जून महीने में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच की योजना ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बनाई गई थी, लेकिन भारी बारिश की वजह से उसे स्थगित करना पड़ा था. अब एक बार फिर से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के आयोजन की घोषणा कर दी गई है, जिसके बाद खेल प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का मौका मिलेगा.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह होगा काफी आकर्षक
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह टेस्ट सीरीज न केवल ग्रेटर नोएडा बल्कि पूरे भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगी. यहां पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जिससे दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

आयोजकों का कहना है कि इस सीरीज के सफल आयोजन से ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी पहचान मिलेगी.

Tags: Cricket news, Local18, New Zealand



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts