पानीपत. मांगें पूरी ना होने पर हरियाणा में दूसरे दिन डॉक्टरों (Haryana Doctors Strike) की हड़ताल जारी है. सरकार और डॉक्टरों के बीच चल रही इस खींचातानी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला पानीपत के सरकारी अस्पताल का है, यहां पर महिला ने इलाज ना मिलने पर फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. परिजन महिला को डिलीवरी के लिए लेकर आए थे, लेकिन इलाज के बजाए, उसे रेफर कर दिया गया.
परिजनों के अनुसार, गर्भवती महिला की हालत नाजुक थी, लेकिन हड़ताल के चलते डॉक्टरों ने महिला को रेफर कर दिया गया. सिविल हॉस्पिटल की नर्स महिला को इमरजेंसी गेट के फर्श पर ही बैठा कर चली गई. परिजन इलाज के लिए डॉक्टर से गुहार लगाते रहे, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर होने की वजह से और स्टाफ ने उनकी एक ना सुनी. कुछ देर बाद महिला ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.
Manali Cloud Burst: टूटा बिस्तर, अटका टेडी बियर और आंखों में आंसू…मनाली में दर्दनाक मंजर
गर्भवती महिला कंचन के पति दिनेश कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल वो पानीपत के विकास नगर में रहते हैं. उनके पास पहले दो बच्चे है. दिनेश के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद वो अपनी पत्नी को पानीपत के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने हड़ताल के चलते महिला को रेफर कर दिया. वो अपनी पत्नी को लेकर प्रसूति वार्ड से इमरजेंसी वार्ड तक ही पहुंचे थे. जिसके बाद साथ आई नर्स उन्हें वहीं छोड़कर चली गई. थोड़ी देर बाद कंचन ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.
मरीजों ने इस बारे में इमरजेंसी स्टाफ की नर्सों को सूचित किया
अस्पताल में आए अन्य मरीजों ने इस बारे में इमरजेंसी स्टाफ की नर्सों को सूचित किया और इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने आनन-फानन में जच्चा-बच्चा को प्रसूति वार्ड में शिफ्ट किया. डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ से महिला को परिजनों में रोष है. उन्होंने कहा कि सरकार और डॉक्टरों की बीच खींचतान का खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है.
सीएमओ बोले-हमारा स्टाफ साथ था
पानीपत सिविल हॉस्पिटल के सीएमओ जयंत आहूजा का कहना है कि महिला की इच्छा पर डिलीवरी हुई है. वह हमारी इमरजेंसी के पास ही हुई है और हमारी दो महिला कर्मचारी इस महिला के साथ ही थी और उसे एस्कॉर्ट कर रही थी.उन्होंने बताया कि अचानक से महिला जो प्रसव पीड़ा के बाद डिलीवरी हो गई. उन्होंने कहा कि अगर हॉस्पिटल स्टाफ से इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर उचित करवाई की जाएगी.
Tags: Doctors strike, Government of Haryana, Haryana News Today, Haryana police, Panipat Latest News, Panipat News Today
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 06:35 IST