Homeदेशभजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को 3 विभागों में दिया जाएगा...

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को 3 विभागों में दिया जाएगा आरक्षण

-


रोशन शर्मा.

जयपुर. करगिल विजय दिवस पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सेना के अग्निवीरों के लिए विभिन्न सेवाओं में आरक्षण का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की सेना को सशक्त बनाने का संकल्प अग्निपथ योजना के माध्यम से पूर्ण हो रहा है. हमारी प्रदेश सरकार भी उनके विजन के अनुरूप अग्निवीरों के लिए राज्य के पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में आरक्षण देने के संबंध में योजना बना रही है. इसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा.

सीएम भजनलाल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना से निर्णय लिए गए हैं. अग्निपथ योजना इसका प्रमुख उदाहरण है. उन्होंने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान करते हुए कि उनको राजस्थान में सेवा का मौका मिलेगा और वे आगे काम करेंगे.





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts