इंदौर: यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सावन और रक्षाबंधन के मद्देनजर इंदौर से कोटा के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा इंदौर-कोटा रूट पर 30 जुलाई से 20 अगस्त प्रति मंगलवार एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. वैसे इंदौर से कई ट्रेन कोटा होते हुए दिल्ली जाती हैं, लेकिन कोटा स्टेशन रात के समय यात्रियों को उतरना पड़ता है. ये स्पेशल ट्रेन रात में चलेगी.
इंदौर-कोटा स्पेशल ट्रेन 09803 इंदौर से प्रति मंगलवार रात 10.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09804 कोटा से मंगलवार दोपहर 2.10 बजे चलकर रात 9:00 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, महिदपुर, आलोट, रामगंज मंडी में रुकेगी. 22 एलएचबी कोच की ये ट्रेन 20 अगस्त के बाद यह ट्रेन बंद हो जाएगी.
6 स्पेशल ट्रेनें फिर शुरू
ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 06 स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया. जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फेरे विस्तारित ट्रेनों के मार्ग, आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
1. गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 30 नवंबर, 2024 तक.
2. गाड़ी संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 01 दिसम्बर, 2024 तक.
3. गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल 25 अगस्त, 2024 तक.
4. गाड़ी संख्या 09494 पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 27 अगस्त, 2024 तक.
5. गाड़ी संख्या 09007 वलसाड भिवानी साप्ताहिक स्पेशल 29 अगस्त, 2024 तक.
6. गाड़ी संख्या 09008 भिवानी वलसाड साप्ताहिक स्पेशल 30 अगस्त, 2024 तक.
Note: उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Indian Railways, Indore news, Local18, Train news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:25 IST