HomeदेशHeavy Rain in Ranchi : रांची में बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़...

Heavy Rain in Ranchi : रांची में बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़ जैसे हालात, रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम

-


रांची. राजधानी रांची में पिछले 48 घंटे से जारी भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दीपा टोली का बांधगाड़ी इलाका पूरी तरह बारिश के पानी में डूब चुका है. हालात इतने खराब हो गए कि एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए पहुंचना पड़ा. एनडीआरएफ की टीम ने 22 लोगों को रेस्क्यू किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 22 सालों में ऐसे हालात इस इलाके में कभी नहीं आए.

शहर में रातु रोड इलाके में तो नगर निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला. लोगों ने जल सत्याग्रह करते हुए सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. रांची में हो रही बारिश से नगर निगम की तैयारियों की पूरी कलई खुल गई. नाली सफाई को लेकर नगर निगम की तरफ से पूर्व में कई दावे किए गए थे लेकिन वे दावे मानसून की पहली बारिश में ही बह गए. राजधानी के लगभग सभी इलाकों के हालात कुछ ऐसे ही हैं. शाम होते-होते शहर भर से जल जमाव की शिकायत आने के बाद निगम ने व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर जारी किया है. जो इस प्रकार है: 1800-570-1235 या व्हॉट्सएप 814-123-1235

भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग और गुमला जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी और सिमडेगा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना को लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के देवघर और जामताड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts