Homeउत्तर प्रदेशCM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को बनाया जाएगा हाईटेक, अब AI की...

CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को बनाया जाएगा हाईटेक, अब AI की ली जाएगी मदद, जानें पूरा प्लान

-


मिर्जापुर: विंध्य कॉरिडोर के बनने के बाद मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के लिए धाम में एआई कैमरे लगाए जाएंगे. मां विंध्यवासिनी धाम में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने धाम में हाईटेक एआई कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही कैमरा लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. इन कैमरों के माध्यम से भक्तों की संख्या सहित किसी भी घटना होने पर सटीक विजुअल और जानकारी हासिल की जा सकेगी.

मां विंध्यवासिनी धाम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए विंध्य कॉरिडोर तैयार किया गया है. धाम का स्वरूप बदलने के बाद भक्तों की संख्या में अचानक से वृद्धि हुई है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विंध्य विकास परिषद और जिला प्रशासन की टीम की बैठक हुई थी. बैठक में कॉरिडोर परिसर और धाम में कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ था.

लगेंगे 40 कैमरे
इस प्रस्ताव के तहत धाम में तीन एंट्री पॉइंट पर एआई कैमरे लगाए जाएंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन कैमरों से श्रद्धालुओं की संख्या का आसानी से पता चल सकेगा. वहीं, धाम के ऊपर, कॉरिडोर परिसर में मुंडन स्थल सहित परिक्रमा पथ पर लगभग 40 नए कैमरे लगाए जाएंगे.

बढ़ेगी धाम की सुरक्षा
एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि धाम की सुरक्षा के मद्देनजर विन्ध्यधाम में कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें तीन स्थलों पर एआई कैमरे लगेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर अन्य चिन्हित स्थलों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है. हमारा प्रयास है कि धाम का पूरा क्षेत्र सीसीटीवी की नजर में रहे, ताकि किसी भी घटना के होने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके. इस नई व्यवस्था से मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और वे बिना किसी चिंता के अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकेंगे.

Tags: CM Yogi, Local18, Maa Vindhyavasini Temple, Mirzapur Vindhyachal Dham



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts