HomeदेशGwalior News: पुलिस रिमांड में शातिर ठग पुष्‍पेंद्र दीक्षित ने चौंकाया, खुलासों...

Gwalior News: पुलिस रिमांड में शातिर ठग पुष्‍पेंद्र दीक्षित ने चौंकाया, खुलासों से हैरान हैं अफसर, जानें डिटेल

-


ग्वालियर. शातिर ठग और कथावाचक पुष्पेंद्र दीक्षित से पूछताछ में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी पुष्पेंद्र दीक्षित ने पुलिस रिमांड में बताया है कि उसने सीआरपीएफ में भी कुछ अपने लोगों के ट्रांसफर के लिए जुगाड़ बैठाई थी. पुलिस उसकी जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कथावाचक पुष्पेंद्र के यजमान देश भर में फैले हुए हैं. वो हवाई यात्रा करके बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली तथा देश के कई शहरों में गया है. यहां वह अपने यजमानों के यहां शानो शौकत से ठहरता था और पूजा करने का नाम पर आडंबर करता था. पुष्‍पेंद्र दीक्षित को भारतीय न्‍याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अरेस्‍ट किया गया है. अब उसके कामकाज, जालसाजी और ठगी को लेकर जांच चल रही है.

एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और अभी पूछताछ हो रही है. इससे पुलिस ने पांच मोबाइल को जब्त किया है जिनकी फोरेंसिक जांच हो रही है. साइबर सेल की टीम मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल रही है. इसमें कुछ और बडे़ लोगों के साथ इसके संपर्कों के बारे में खुलासा हो सकता है. पुलिस यह जानकारी निकाल रही है कि आरोपी महानगरों की यात्रा के दौरान किन-किन लोगों के यहां ठहरा है और इसका क्‍या उद्देश्‍य था?

ये भी पढ़ें: खास सहेली को पहनाए अपने कपड़े फिर…, लड़की ने की खतरनाक साजिश, कांड जानकर सिहर गई पुलिस

मोबाइल डिटेल निकलने के बाद फिर से रिमांड पर लेगी पुलिस
एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि आने वाले समय में मोबाइल डिटेल निकालने के बाद एक बार फिर से कथावचक पुष्पेंद्र दीक्षित की रिमांड ली जाएगी. फिलहाल पुष्पेंद्र दीक्षित 8 अगस्त पुलिस रिमांड पर है. आपको बता दें कि खुद को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पीए बताकर बड़े अफसरों पर दबाव डालने और जानकारियां मांगने वाला कथावाचक पुष्‍पेंद्र केवल 10वीं पास है. उसका पुराना रिकॉर्ड भी खराब है. जालसाजी करते हुए वह पुलिस कर्मी, अफसर और अन्‍य कर्मचारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर में लगा रहता था.

ये भी पढ़ें : Saharanpur News: रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार, जांच शुरू

ये भी पढ़ें: बांग्‍लादेश में हिंदुओं की रक्षा करें पीएम मोदी, संतों ने की मांग, कहा- तत्‍काल हो एक्‍शन

डीजीपी पर 2 टीआई के ट्रांसफर का बनाया था दबाव
पुलिस की मानें तो शातिर ठग 2016 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम से बीएसएफ के डीजी को लेटर लिखकर आरक्षक का ट्रांसफर करवा चुका है. हालांकि अब उसकी जालसाजी का खुलासा हुआ जब उसने एमपी के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना पर दो टीआई के ट्रांसफर का दबाव बनाया था. आरोपी पुष्पेंद्र को क्राइम ब्रांच ने 5 अगस्त को ग्वालियर से गिरफ्तार किया. वह डबरा के छोटे से गांव ऊदलपाड़ा का रहने वाला है. उसे गांव में लोग गैंबलर कहकर बुलाते हैं.

Tags: DGP Office, Fake Baba, Gwalior crime, Gwalior news, Gwalior Police, MP Police, Officer transfer, Police investigation



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts