OIL India Recruitment 2024: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है. इसके लिए ऑयल इंडिया ने पब्लिक हेल्थ असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता हैं, वे ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ऑयल इंडिया के इस भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 3 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत पब्लिक हेल्थ असिस्टेंट के पदों पर बहाली होगी. जो भी उम्मीदवार ऑयल इंडिया में काम करने के इच्छुक हैं, वे आवेदन करने से पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
ऑयल इंडिया में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा
ऑयल इंडिया भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे.
ऑयल इंडिया में कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी संस्थान/बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 06 महीने की अवधि का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए और उन्हें MS Word, MS Excel, MS Point आदि से पूरी तरह परिचित होना चाहिए.
ऑयल इंडिया में ऐसे मिलती है नौकरी
ऑयल इंडिया के इस भर्ती के लिए जो भी अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई TA/DA नहीं मिलेगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
OIL India Recruitment 2024 Notification
OIL India Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऑयल इंडिया में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन ऑयल इंडिया के इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 16640 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें…
DU, क्राइस्ट नहीं यहां से की पढ़ाई, फर्राटेदार बोलती हैं ये छह लैंग्वेज, अब मिलेगा नेशनल फिल्म अवार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप uppbpb.gov.in जारी, जानें एडमिट कार्ड कब होगा जारी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 19:43 IST