पटना. रक्षाबंधन और आखिरी सोमवारी में अब बस एक ही दिन शेष रह गया है. इसी के साथ राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस वृद्धि से दुकानदार और ग्राहक सतर्क मोड में आ गए हैं. हालांकि, बाजार विशेषज्ञों की माने तो तो रेट में अधिक वृद्धि नहीं होने के कारण अभी भी सोने चांदी की खरीदारी का सिलसिला जारी रहेगा.
कितनी बढ़ी सोने की कीमतें?
आज रविवार, 18 अगस्त को पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है. 22 कैरेट सोने का भाव ₹66,100 प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि, कल यह ₹65,100 प्रति 10 ग्राम था. इसी प्रकार, 24 कैरेट सोने का भाव ₹71,850 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि कल यह ₹70,600 प्रति 10 ग्राम था. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव भी बढ़कर ₹56,100 प्रति 10 ग्राम हो गया है.
चांदी की कीमतों में वृद्धि
वहीं, चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज चांदी का भाव ₹79,500 प्रति किलोग्राम है. जबकि, कल तक यह ₹78,500 प्रति किलोग्राम था. सराफा बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी की कीमतों में आने वाले दिनों में और तेजी देखी जा सकती है, खासकर रक्षाबंधन को लेकर चांदी की राखियों की डिमांड और मांग से भाव बढ़ने की संभावना है.
क्या है एक्सचेंज रेट ?
अगर आप आज सोना बेचने या एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो पटना सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹64,600 प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹54,600 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं, चांदी का एक्सचेंज रेट आज ₹76,500 प्रति किलोग्राम है.
निवेश के लिए समय मुफ़ीद
सर्राफा बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा समय में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है. हालांकि, जो लोग कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि सोने चांदी की भविष्य में कीमतें और बढ़ सकती हैं. इसलिए, दीर्घकालिक निवेश के इच्छुक लोग इस समय का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि बाजार में स्थिरता और आगामी त्योहारों की वजह से कीमतों में और वृद्धि की संभावना है.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 07:42 IST