जयपुर. हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में मंदिर का विकास होने से श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. राजस्थान पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य है, जहां किले, मंदिर और कई ऐतिहासिक चीजें हैं, जिन्हें देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए भजनलाल सरकार ने बाबा खाटू श्याम जी मंदिर के पास कॉरिडोर बनाने के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए की घोषणा की थी. वहीं अब श्याम जी कॉरिडोर को लेकर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली है.
बैठक में ACS वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव PWD प्रवीण गुप्ता, प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ मौजूद रहे. खाटू श्याम जी कॉरिडोर निर्माण के लिए कार्य योजना बनाने पर चर्चा हुई. कृष्णा सर्किट में केंद्र ने भी खाटू श्याम जी के जीर्णोद्धार के लिए योजना को मंजूरी दी थी.
साड़ी में आती है खूबसूरत हसीना, नाग हो या नागिन सबको कर लेती है अपने बस में, लाखों हैं दीवाने
100 करोड़ की लागत में बनने जा रहे खाटू श्याम कॉरिडोर को लेकर कुछ समय पहले भजनलाल सरकार ने एक मास्टर प्लान भी तैयार किया गया था. जिसमें रोड की चौड़ाई, चौराहे, पार्क समेत शहर के सौंदर्यकरण समेत कई कार्य होने तय हुए थे. इस मास्टर प्लान को लेकर लोगों ने सरकार का विरोध किया था. लोगों का कहना था कि मास्टर प्लान बनाने से पहले स्थानीय लोगों की राय नहीं ली गई, यदि सरकार का यह मास्टर प्लान लागू होगा, तो खाटू श्याम कस्बा पूरी तरह तबाह हो जाएगा. क्योंकि लोगों की पूरी की पूरी जमीन मास्टर प्लान में आ रही है. इससे लोग बर्बाद हो जाएंगे.
जोधपुर में भी बना बाबा श्याम का मंदिर
बताते चलें कि अब बाबा श्याम के भक्त उनके दर्शन जोधपुर में भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. जी हां, यहां भी श्याम जी का एक मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जोधपुर के पाल रोड मोतीबा नगर में खाटू श्याम बाबा और सालासर बालाजी के मंदिर बनकर तैयार हुआ है और मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी हो चुकी है.
Tags: Jaipur news, Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 19:58 IST