HomeदेशUPSC: IAS, IPS, IFS, IRS बनने के लिए लगते हैं कौन-कौन से...

UPSC: IAS, IPS, IFS, IRS बनने के लिए लगते हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स, यहां चेक करें पूरी लिस्‍ट

-


UPSC Exams documents list: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) IAS, IPS, IRS, IFS के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का आयोजन करता है. इस परीक्षा के कुल तीन चरण होते हैं. इसके लिए सबसे पहले अभ्‍यर्थियों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. यूपीएससी की ओर से की गई इस व्‍यवस्‍था के बाद आइए जानते हैं कि आखिर यूपीएससी की परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर इंटरव्‍यू तक में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगते हैं?

यूपीएससी प्रीलिम्‍स में क्‍या लगता है?
सबसे पहले यूपीएससी प्रीलिम्‍स की परीक्षा होती है. इसके रजिस्ट्रेशन में कुल तीन डॉक्यूमेंट्स लगते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्‍मीदवारों को स्‍कैन फोटोग्राफ और सिग्‍नेचर अपलोड करना होता है. इसके अलावा फोटो आईडी कार्ड के तौर आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक या दूसरा कोई भी ऐसा फोटो आईडी कार्ड लगाया जा सकता है, जो राज्‍य या केंद्र सरकार की ओर से इश्‍यू किया गया हो. यूपीएससी की ओर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय इनमें से जो भी फोटो आईडी कॉर्ड अपलोड किए जाते हैं, उसको परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने की सलाह दी जाती है.

UPSC मुख्य परीक्षा के लिए क्‍या क्‍या जरूरी?
जब अभ्‍यर्थी यूपीएससी की प्रीलिम्‍स परीक्षा पास कर लेते हैं, तो वह यूपीएससी मेंस यानि मुख्‍य परीक्षा देने के पात्र हो जाते हैं. प्रीलिम्‍स परीक्षा के बाद यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की जाती है. यूपीएसी मेंस परीक्षा के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इस फॉर्म को विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) कहा जाता है. इस दौरान उम्‍मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ डॉक्युमेंट्स की स्कैन प्रतियां भी अपलोड करनी होती है, जो इस प्रकार हैं-आयु प्रमाण: केवल मैट्रिकुलेशन या माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र.
शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र: विश्वविद्यालय की डिग्री का प्रमाणपत्र या समकक्ष योग्यता का प्रमाणपत्र.
EWS प्रमाणपत्र: EWS आरक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रमाण आवश्यक है.
OBC/SC/ST स्थिति का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): जिला अधिकारी/उप-विभागीय अधिकारी/किसी अन्य अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाणपत्र, जिसे सरकार द्वारा इस प्रकार के प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया गया हो, जिसमें आपके माता-पिता निवास करते हों. यदि माता-पिता का निधन हो गया है, तो उस जिले का प्रमाण पत्र लगेगा जहां आवेदक सामान्य रूप से रहता है.
विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): यह प्रमाणपत्र केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सा बोर्ड की ओर से जारी होना चाहिए.
गैर-क्रीमी लेयर OBC प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): गैर-क्रीमी लेयर OBC के दावे के समर्थन में आपके माता-पिता की सेवा/भूमि-धारण/स्थिति/विभिन्न स्रोतों से आय/संपत्ति का प्रमाण देना होगा.
उत्तर-पूर्वी राज्यों से संबंधित होने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय या सिक्किम से संबंधित होने का प्रमाणपत्र, जो उसी अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, जो जाति प्रमाणपत्र (OBC/SC/ST प्रमाणपत्र) जारी करता है.
सरकारी सेवकों के लिए शपथ पत्र (यदि लागू हो): शपथ पत्र जिसमें यह कहा गया हो कि आपने UPSC CSE देने के बारे में अपने कार्यालय/विभाग के प्रमुख को लिखित रूप में सूचित कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर निवास प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र जिसके अधिकार क्षेत्र में आपने 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के बीच जम्मू-कश्मीर में निवास किया हो.
रक्षा सेवा में रहते हुए विकलांगता का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): पुनर्वास महानिदेशक, रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र जिसमें कहा गया हो कि सेवा के दौरान विकलांगता हुई और इसके कारण आपको सेवा से मुक्त किया गया.
आयु में छूट के दावे का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): इसमें OBC/ST/SC प्रमाणपत्र और/या विकलांगता प्रमाणपत्र और/या जम्मू-कश्मीर निवास प्रमाणपत्र/ रक्षा कर्मियों का प्रमाणपत्र शामिल हैं.

इंटरव्‍यू में न भूलें ये डॉक्यूमेंट्स
UPSC प्रीलिम्‍स और मेंस के बाद फाइनल सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थियों का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है, जिसे सामान्‍य भाषा में इंटरव्‍यू कहा जाता है. इस दौरान भी उम्‍मीदवारों को प्रमाणपत्रों की मूल प्रति साथ लेकर जाना होता है, जिसकी लिस्‍ट नीचे दी जा रही है-

मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र: नाम और जन्म तिथि के प्रमाण के लिए मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र साथ लेकर जाना होता है. साथ ही, इसकी एक स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी लेकर जाएं.
डिग्री प्रमाणपत्र: शैक्षिक योग्यता के प्रमाण लेकर जाएं. (यदि विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है, तो उम्मीदवार को अनंतिम प्रमाणपत्र या अंकपत्र साथ लाना चाहिए). इसकी एक स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी लाएं. ई-समन पत्र का प्रिंट-आउट भी लेकर जाना होता है.
फोटो पहचान पत्र: सरकार की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं.
फोटो: 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाएं, जिनमें से एक स्व-सत्यापित होनी चाहिए.
आयु प्रमाणपत्र: आयु में छूट संबंधी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) भी लेकर जाना अनिवार्य है.

Tags: IAS exam, IPS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, Upsc result, UPSC results



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts