मंडी. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, बारिश और लैंडस्लाइड हुई है. मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) 9 घंटे तक बंद रहा. इस दौरान आधी रात को मलबा आने से एक थार गाड़ी भी चपेट में आ गई. हालांकि, गनीमत यह रही कि थार गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बच गए. अब करीब 9 घंटे बाद हाईवे बहाल हो गया है. लेकिन भयंकर जाम देखने को मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के पंडोह से पहले चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 9 नौ मील नामक जगह पर आधी रात को पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. इस दौरान यहां से एक थार गाड़ी गुजर रही थी जो कि चपेट में आ गई. गनीमत रही कि इस दौरान पहाड़ी से केवल मलबा ही गिरा और पत्थर नहीं आए. वर्ना गाड़ी और जानी नुकसान हो सकता था.
रात से हाईवे बंद होने की वजह से अब हाईवे को खोला गया है लेकिन ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. लैंडस्लाइड वाली जगह से वन वे ट्रैफिक छोड़ा जा रहा है और इस कारण भी गाड़ियां फंस रही हैं और जाम देखने को मिल रहा है.
मंडी और पंडोह के बीच लगा जाम.
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र की तरफ से अब बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि मंडी के कटौला में बीते 12 घंटे में 78 एमएम, पालमपुर में 68, बैजनाथ में 60, मंडी 58, गुलैर 56, धर्मशाला 53, कुफरी 51, शिमला 50, जोगिंदरनगर 50, नैना देवी 48 और कांगड़ा में 46 एमएम बरसात दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
सूबे में बर्फबारी का दौर भी शुरू
वहीं, लगातार मौसम खराब होने की वजह से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली है. किन्नौर के छितकुल में ऊंची चोटियों पर बीते दो दिन बर्फबारी देखने को मिली. इसी तरह बीती रात को काजा के कौमिक गांव के ऊपर चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Heavy rain and cloudburst, Himachal Pradesh Landslide, Himachal pradesh news, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 11:12 IST