शिमला. जाते हुए मानसून ने शिमला में एक और बड़ा भूस्खलन कर दिया. उपनगर संजौली स्थित एकमात्र ग्राउंड का बड़ा हिस्सा ढह गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस भूस्खलन से ग्राउंड के निचे बना एक ढारा (अस्थाई घर का ढांचा) और गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. नगर निगम शिमला के अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद आसपास के ढारों को असुरक्षित घोषित कर खाली करने को कहा है. मैदान का एक हिस्सा धंसने के बाद वहां दरारें देखने को मिली हैं.
ग्राउंड में नहीं ड्रेनेज सिस्टम
नगर निगम शिमला के इंजनघर वार्ड के पार्षद अंकुश वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि शिमला नगर निगम के संजौली स्थित एक मात्र ग्राउंड का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है. इस हिस्से के ढहने का मुख्य कारण ग्राउंड में ड्रेनेज सिस्टम का न होना है. बरसात के दौरान सड़क का सारा पानी ग्राउंड में आता है. इस लिए लगातार हो रही बारिशों के कारण यह हिस्सा ढह गया. अक्सर इस ग्राउंड में बच्चों को खेलते हुए देखा जाता था. गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान यहां बच्चे नहीं खेल रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे की होगी जांच
पार्षद अंकुश वर्मा ने बताया कि ग्राउंड में नियमों को ताक पर रख कर काम किया गया है. यहां बनाए गए डंगों के काम में लीपापोती की गई है. डंगे हवा में लटके हुए हैं. ऐसे में इस हादसे का एक बड़ा कारण ग्राउंड में लगाए गए डंगे के काम में बरती लापरवाही भी है. इस हादसे की जांच करवाई जाएगी और जो पैसा लगा है, उसका हिसाब लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 11:17 IST