पटना. बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को एक महिला से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई. महिला अपने पति के साथ पटना के खाजकला इलाके में आई थी. बाद में उसका पति उसे छोड़कर निकल गया. महिला इसी मोहल्ले के दो युवक के साथ पति को ढूंढने निकली थी, जिसके बाद दोनों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
ऑटो चालक ने जब पीड़िता को एसएसपी दफ्तर छोड़ा तो उसके बाद पूरा मामला सामने आया महिला को गांधी मैदान थाना ने पीएमसीएच में भर्ती कराया है. इलाज के बाद महिला ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
पटना डीएसपी 2 टाउन प्रकाश कुमार ने बताया, ‘गांधी मैदान थाना में पीड़िता ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता बेगूसराय की रहने वाली है. वह अपने पति के साथ पटना के खाजकला इलाके में आई थी. पीड़िता का पति कहीं चला गया था, जिसे ढूंढने के लिए वह सड़क पर आईं. इसी दौरान उसे बचपन के दो दोस्त मिले. पति को ढूंढने के बहाने टैंपो में बिठा लिया और गांधी मैदान ले आए. गांधी मैदान के पास एक कमरे में एक व्यक्ति ने रेप किया और दूसरा टैपों में ही बैठा रहा. फिर वहीं पर पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता किसी तरह पुलिस एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. ‘
प्रकाश कुमार ने आगे बताया, ‘पीएमसीएच में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.’
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 23:38 IST